Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Portronics Chyro power bank launched in India with built in phone stand

मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पावरबैंक सस्ते में लॉन्च, फोन स्टैंड की तरह भी करेगा काम

एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में नया 10000mAh क्षमता वाला पावरबैंक Portronics Chyro लॉन्च किया गया है। इसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का विकल्प दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पावरबैंक सस्ते में लॉन्च, फोन स्टैंड की तरह भी करेगा काम

लोकप्रिय एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics की ओर से भारतीय मार्केट में एक नया मैग्नेटिक पावरबैंक Portronics Chyro नाम से लॉन्च किया गया है। इस मैग्नेटिक वायरलेस पावरबैंक को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ उतारा गया है और यह 10000mAh क्षमता वाली बैटरी ऑफर करता है। इसमें 15W वायरलेस आउटपुट और USB टाइप-C पोर्ट्स दिए गए हैं। इस पावरबैंक को फोन स्टैंड की तरह भी यूज किया जा सकेगा।

कहीं सफर पर जाना हो या पावर आउटेज का शिकार होना पड़े, आपका फोन स्विच ऑफ होने का मतलब है कि आप बाकियों से कट जाते हैं। ऐसे में एक कॉम्पैक्ट पावरबैंक आपका काम आसान बना देता है। यही वजह है कि Portronics ने अपना Chyro पावरबैंक मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश की है और इसमें बिल्ट-इन फोन स्टैंड भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:आए बेहतरीन ऑडियो का मजा देने वाले नए इयरबड्स, कीमत 1300 रुपये से भी कम

ऐसे हैं Portonics Chyro के स्पेसिफिकेशंस

नए कॉम्पैक्ट पावरबैंक को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसके जरिए स्मार्टफोन्स के अलावा टैबलेट और अन्य एक्सेसरीज भी चार्ज किए जा सकें। इसमें Type-C1 और Type-C2 के अलावा वायरलेस चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं। Portonics Chyro के जरिए 15W वायरलेस आउटपुट और 20W वायर्ड चार्जिंग आउटपुट दिया जाएगा। साथ ही इसमें बिल्ट-इन मैगसेफ मोबाइल स्टैंड भी दिया गया है।

बेहद लाइटवेट डिजाइन वाले इस पावरबैंक को आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है और इसमें एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके चलते इसे चार्जिंग के दौरान गर्म होने या डिवाइस को कोई नुकसान होने से बचाया जा सकेगा। इसमें डिटैचेबल USB टाइप-C केबल दिया गया है और चार्जिंग स्टेटस दिखाने वाला LED बैटरी इंडिकेटर भी इसका हिस्सा है।

ये भी पढ़ें:नई स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं? इन पांच ब्रैंड्स से मिलेगा बेस्ट एक्सपीरियंस

इतनी रखी गई है Portonics Chyro की कीमत

नए वायरलेस पावरबैंक को इकलौते एलिगेंट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस पावरबैंक का इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,549 रुपये रखा गया है और इसपर 12 महीने की वारंटी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें