Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo watch x2 smartwatch launched with big amoled screen and 60 sec health check feature

गोल एमोलेड स्क्रीन वाली धांसू वॉच लाया ओप्पो, 60 सेकंड में करेगी हेल्थ चेक, गहरे पानी में भी चलेगी

OPPO Watch X2 Launched: ओप्पो ने अपने ग्लोबल और चीन इवेंट में ओप्पो फाइंड एन5 के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच ओप्पो वॉच X2 को भी लॉन्च किया है। इसमें में 1.5 इंच का LTPO AMOLED स्क्रीन है। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और 50 मीटर गहरे पानी में भी चल सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
गोल एमोलेड स्क्रीन वाली धांसू वॉच लाया ओप्पो, 60 सेकंड में करेगी हेल्थ चेक, गहरे पानी में भी चलेगी

OPPO Watch X2 Launched: ओप्पो ने अपने ग्लोबल और चीन इवेंट में ओप्पो फाइंड एन5 के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच ओप्पो वॉच X2 को भी लॉन्च किया है। इसे इस सप्ताह की शुरुआत में वनप्लस वॉच 3 के रूप में यूएस और यूरोप में पेश किया गया था। स्मार्टवॉच में टाइटेनियम अलॉय बेजल और डुअल टोन फिनिश दी गई है। वैश्विक बाजार के लिए, वॉच दो कलर्स लावा ब्लैक और समिट ब्लू में उपलब्ध है, जबकि चीन में यह सिल्वर कलर में भी उपलब्ध होगी। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...

Oppo Watch X2 की खासियत

ओप्पो वॉच X2 में 1.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466×466 है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,200 निट्स है। डिस्प्ले को 8 से ज्यादा की मोहस हार्डनेस रेटिंग वाले सैफायर क्रिस्टल कवर द्वारा सुरक्षित किया गया है, जो स्कैच और अन्य प्रभावों से इसे सुरक्षित रखता है। ईजी नेविगेशन के लिए गोल वॉच फेस के साथ पिरामिड-टेक्सचर्ड रोटेटिंग क्राउन है। वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और 50 मीटर गहरे पानी में भी चल सकती है।

स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 वियरेबल प्लेटफॉर्म से लैस है, जिसे एफिशियंसी के लिए सेकेंडरी BES2800BP प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। वॉच में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है। चीनी बाजार के लिए, वॉच कलरओएस वॉच 7.0 और वैश्विक बाजार के लिए वॉच वियर ओएस 5.0 पर चलेगी।

ये भी पढ़ें:आ गया दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, इसमें 5600mAh बैटरी और 16GB रैम
oppo watch x2

60 सेकंड में करेगी हेल्थ चेक

हेल्थ मॉनिटरिंग के मामले में, वॉच X2 में ईसीजी इलेक्ट्रोड, 8-चैनल हार्ट रेट सेंसर, 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और रिस्ट टेम्परेचर सेंसर है। इसमें 60 सेकंड हेल्थ चेक फीचर का सपोर्ट मिलता है, जो हार्ट हेल्थ, स्लीप और मानसिक स्वास्थ्य को कवर करने वाले 14 प्रमुख इंडिकेटर्स का विश्लेषण करती है। इसके अलावा, वॉच में स्लीप एपनिया डिटेक्शन, रियल-टाइम SpO2 मॉनिटरिंग और वैस्कुलर हेल्थ असेसमेंट शामिल है।

हाई ब्लड प्रेशर पर रखेगी पैनी नजर

वॉच में हाइपरटेंशन रिस्क असेसमेंट की सुविधा भी है, जिसे फुवाई अस्पताल और ओमरोन के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। यह लगातार सात दिनों तक पहनने के बाद हाई ब्लड प्रेशर के जोखिम का मूल्यांकन करती है, जिससे यह उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी बन जाती है जिनके परिवार में हाई ब्लड प्रेशर की हिस्ट्री है या जिनका तनाव का स्तर अधिक है।

ये भी पढ़ें:शुरू होने वाली है इन तीन धांसू स्मार्टफोन की पहली सेल, लिस्ट में iPhone भी

100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट

वॉच में मिलने वाले फिटनेस फीचर्स भी उतनी ही मजबूत हैं। वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 11 स्पेशलाइज्ड ऑप्शन प्रदान करती हैं, जिसमें रनिंग पोस्चर एनालिसिस और एक एडवांस बैडमिंटन मोड शामिल है। यह बेहतर रूट ट्रैकिंग के लिए डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस को सपोर्ट करती है और आसान रूट इंपोर्ट के लिए आउटडोर नेविगेशन ऐप्स के साथ इंटिग्रेट हो जाती है।

oppo watch x2

16 दिन तक चल सकती है बैटरी

ओप्पो वॉच X2 में 648mAh की बैटरी है, जो ओप्पो की ग्लेशियर बैटरी तकनीक पर काम करती है। कंपनी का कहना है कि फुल स्मार्ट मोड में, वॉच पांच दिनों तक चलती है, जबकि पावर सेविंग मोड में यह 16 दिनों तक चल सकती है।

बिना फोन सीधे कलाई से होगी कॉलिंग

कनेक्टिविटी के लिए, वॉच में एक इंडिपेंडेंट eSIM फंक्शन शामिल है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन पर निर्भर हुए बिना कॉल करने और इंटरनेट एक्सेस करने में सक्षम बनाता है। यह एक स्टैंडअलोन WeChat वॉच ऐप (चीनी वर्जन में) का भी सपोर्ट करता है, जो स्मार्टवॉच से सीधे मैसेजिंग और वॉयस कॉल की अनुमति देता है। eSIM सपोर्ट केवल चीनी वेरिएंट में मिलेगा।

oppo watch x2

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

ग्लोबल मार्केट में ओप्पो वॉच X2 की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लावा ब्लैक वेरिएंट के लिए SGD 499 (373 डॉलर / लगभग 32,315 रुपये) और लेदर स्ट्रैप के साथ समिट ब्लू वेरिएंट के लिए SGD 549 (410 डॉलर / लगभग 35,550 रुपये) है। यह सिंगापुर में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

चीन में, ब्लैक वर्जन की कीमत 2499 युआन (343 डॉलर / लगभग 29,715 रुपये) है, सिल्वर वर्जन की कीमत 2599 युआन (356 डॉलर / लगभग 30,900 रुपये) और ब्लू वर्जन की कीमत 2699 युआन (370 डॉलर / लगभग 32,085 रुपये) है। इसकी बिक्री 26 फरवरी से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें