Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo a5 pro all set to launch on 24th december confirms company

24 दिसंबर को आ रहा Oppo का जबर्दस्त फोन, मिल सकता है तगड़ा कैमरा और शानदार डिस्प्ले

ओप्पो A5 प्रो इसी महीने लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। फोन को TENAA सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। चीन में लॉन्च होने वाले इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले मिल सकता है और इसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on
24 दिसंबर को आ रहा Oppo का जबर्दस्त फोन, मिल सकता है तगड़ा कैमरा और शानदार डिस्प्ले

ओप्पो ने अपकमिंग फोन- Oppo A5 Pro की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 24 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन ड्यूरेबिलिटी के मामले में ओप्पो A3 प्रो एस लेवल ऊपर होगा। ओप्पो A5 प्रो को TENAA ने सर्टिफाइ कर दिया है। इसका मॉडल नंबर PKP110 है। फोन के फीचर्स के बारे में TENAA सर्टिफिकेशन में कई जानकारियां दी गई हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले में कंपनी इंटीग्रेटेड इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर करने वाली है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। इसमें कंपनी 2.5GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दे सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

(Photo: Gizmochina)

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओप्पो का यह फोन 5840mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। फोन कितने वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:125W की फास्ट चार्जिंग वाले Motorola फोन पर ₹3500 तक की छूट, 18 दिसंबर तक मौका

ओप्पो A3 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो का यह फोन इसी साल भारत में लॉन्च हुआ है। इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 5100mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें