Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus smartphone with 100W charging under 25000 rupees offers on Nord 4 5G

100W चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर तगड़ी छूट, ₹25 हजार से कम में धाकड़ डील

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को OnePlus Nord 4 5G सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह फोन ग्राहक खास ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
100W चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर तगड़ी छूट, ₹25 हजार से कम में धाकड़ डील

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से मेटल बिल्ड वाले स्मार्टफोन पर तगड़े डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर OnePlus Nord 4 5G को खास ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

पिछले साल कंपनी ने OnePlus Nord लाइनअप का एक नया फोन पेश किया है और इसमें प्रीमियम मेटल फिनिश वाला डिजाइन दिया गया है। इस फोन में पावरफुल 50MP कैमरा सेटअप के अलावा Qualcomm प्रोसेसर दिया गया है और अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इस डिवाइस में IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फायदा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:वाह! OnePlus Watch 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म, ऐसे होंगे नई स्मार्टवॉच के फीचर्स

इन ऑफर्स के साथ खरीदें OnePlus फोन

वनप्लस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 29,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 4000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 27,350 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। यह फोन ओएसिस ग्रीन, मर्क्युरियल सिल्वर और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:इस दिन आ रहा है OnePlus 13 Mini, सामने आई बाकी स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन

ऐसे हैं OnePlus Nord 4 5G के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के अलावा 2150nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है और 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। OnePlus Nord 4 5G की 5500mAh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह केवल 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें