Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 case leaked showing magsafe like magnatic features and new material

OnePlus के नए फोन में MagSafe जैसा फीचर, केस से हुआ नए फीचर्स का खुलासा

वनप्लस के नए फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 के केस लीक हुए हैं। इससे मैग्नेटिक कनेक्टिविटी की बात सामने आई है और पता चला है कि केस से ऐड-ऑन कनेक्ट किए जा सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
OnePlus के नए फोन में MagSafe जैसा फीचर, केस से हुआ नए फीचर्स का खुलासा

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 ग्लोबल मार्केट में अगले सप्ताह 7 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स और स्पेसिफिकेशंस लगातार सामने आ रहे हैं और अब फोन के एक्सेसरीज भी लीक हुए हैं। नए केस से पता चला है कि वनप्लस इस बार डिजाइन और चार्जिंग के मामले में कुछ खास करने वाला है।

टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि OnePlus 13 सीरीज के केस खास फीचर्स और फ्रेश मटीरियल के साथ आए हैं। खास बात यह है कि ये मैग्नेटिक केस हैं और इनके साथ चार्जिंग का तरीका बदल सकता है। एक बार में बेशक मैग्नेटिक केस कोई बड़ी बात ना लगें लेकिन यूजर्स को वायरलेस चार्जिंग के अलावा बाकी अटैचमेंट्स करने का विकल्प मिलेगा।

ये भी पढ़ें:OnePlus 12 पर 7000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका

वायरलेस चार्जिंग के साथ कंपैटिबल होंगे केस

नए केस में मैग्नेटिक कनेक्टिविटी तो होगी ही, साथ ही ये वायरलेस चार्जिंग के लिए Qi2 चार्जर्स के साथ कंपैटिबल होंगे। नए वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड्स का मतलब है कि ज्यादा फास्ट, एफिशिएंट और बेहतर वायरलेस चार्जिंग का फायदा मिलेगा। कुल मिलाकर ऐपल आईफोन में मिलने वाले MagSafe की तर्ज पर नए वनप्लस फोन में भी चार्जिंग और एक्सेसरीज अटैच करने का आसान विकल्प मिलता है।

सामने आया है कि MagSafe की तरह ही वनप्लस के मैग्नेटिक केस में भी ग्रिप्स, स्ट्रैप्स, वॉलेट्स, कार माउंट और डेस्क स्टैंड्स जैसे ऐड-ऑन अटैच किए जा सकेंगे। इसके अलावा नए केसेज का मटीरियल सैंडस्टोन, आर्मिड फाइबर और वुड ग्रेन फिनिश ऑफर कर रहा है। ब्रैंड पहले भी ऐसा मटीरियल इस्तेमाल कर चुका है।

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

ऐसा देखने को मिल रहा है कि कई एंड्रॉयड डिवाइसेज भी अब ऐपल के MagSafe की तरह मैग्नेटिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी और एक्सेसरीज का सपोर्ट ऑफर करते हैं। कई मैगसेफ एक्सेसरीज भी इसके बाद एंड्रॉयड फोन्स में यूज किए जा सकेंगे और उनका मेनस्ट्रीम यूज बढ़ने वाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें