Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़noise master buds launched in india check price and offer details

44 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, इन ग्राहकों को मिलेगा सीधे ₹2000 सस्ता

Noise ने भारत में अपने नए Noise Master Buds को लॉन्च कर दिया है। इन TWS ईयरबड्स में 12.4 एमएम ड्राइवर लगे हैं और ये LHDC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इन पर साउंड बाय बोस टैग लगा है, जिससे पता चलता है कि इनके ऑडियो को बोस ने ट्यून किया है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 01:23 PM
share Share
Follow Us on
44 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया देसी ब्रांड, इन ग्राहकों को मिलेगा सीधे ₹2000 सस्ता

नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देसी ब्रांड नॉइज के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में अपने नए Noise Master Buds को लॉन्च कर दिया है। इन TWS ईयरबड्स में 12.4 एमएम ड्राइवर लगे हैं और ये LHDC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इन पर "साउंड बाय बोस" टैग लगा है, जिससे पता चलता है कि इनके ऑडियो को बोस ने ट्यून किया है। ईयरबड्स 49dB तक के एडाप्टिवव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और डुअल कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे यूजर एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 44 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। केस का डिजाइन विनाइल डिस्क से इंस्पायर्ड है। ईयरबड्स का डिजाइन AirPods Pro जैसा लगता है।

प्री-बुकिंग पर सीधे 2000 रुपये का फायदा

भारत में Noise Master Buds की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। ये भारत में Amazon के साथ-साथ ऑफिशियल नॉइज इंडिया ई-स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। ईयरबड्स ऑनिक्स, सिल्वर और टाइटेनियम शेड में उपलब्ध हैं।

जो ग्राहक 999 रुपये में नॉइज मास्टर बड्स की प्री-बुकिंग करेंगे, उन्हें 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा, जिससे ईयरफोन की प्रभावी कीमत 5,999 रुपये हो जाएगी। ग्राहक 2,500 रुपये के एडिशनल बेनिफिट्स का भी लाभ ले सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

ये भी पढ़ें:18 फरवरी को दिल जीतने आ रहा वीगेन लेदर और कलर बदलने वाला सबसे पतला Realme P3x 5G
noise master buds launched in india

Noise Master Buds के स्पेसिफिकेशन

नॉइज मास्टर बड्स 12.4 मिमी टाइटेनियम ड्राइवर, बोस-ट्यून्ड ऑडियो और 49dB ANC तक सपोर्ट से लैस हैं। ईयरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड भी है और इन-ईयर डिजाइन है। ये इंटरचेंजेबल ईयर टिप्स के साथ आते हैं। ईयरबड्स में छह-माइक सिस्टम है, जो एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे कॉलिंग के दौरान साफ आवाज मिलती है।

नॉइज ने पुष्टि की है कि नए लॉन्च किए गए मास्टर बड्स LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स में डुअल कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर, फाइंड माय डिवाइस, हेड ट्रैकिंग के बिना स्पैटियल ऑडियो और इन-ईयर डिटेक्शन जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है। इसकी सेटिंग्स को NoiseFit ऐप के जरिए कस्टमाइज और पर्सनलाइज्ड किया जा सकता है।

इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि, केस के साथ यह ईयरबड्स ANC बंद होने पर 44 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं, जबकि ANC के साथ 34 घंटे तक चल सकते हैं। अकेले ईयरबड्स ANC के साथ 4.5 घंटे और ANC बंद होने पर छह घंटे तक चल सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कहा जा रहा है कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में यह छह घंटे तक चल सकते हैं।

नॉइज मास्टर बड्स का चार्जिंग केस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। केस का डिजाइन विनाइल डिस्क जैसा दिखता है और इसमें 2PM लाइट बार है, जो विनाइल निडिलल पॉजीशन की नकल करता है। हर ईयरबड का वजन 4.2 ग्राम है, जबकि केस का वजन 40 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें