Motorola का डबल धमाका: 17 अप्रैल को भारत में एंट्री मारेंगे तगड़े फीचर्स वाले Moto Book 60 और Pad 60 Pro
टेक कंपनी मोटोरोला 17 अप्रैल को देश में दो अन्य डिवाइस, मोटो पैड 60 प्रो और मोटो बुक 60 भी लॉन्च करने वाला है। इन दोनों डिवाइस के फीचर्स का खुलासा फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज से हो गया है। जानिए लैपटॉप और टैबलेट की डिटेल्स:

मोटोरोला ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह 15 अप्रैल को भारत में मोटोरोला एज 60 स्टाइलस का लॉन्च करने वाला है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस फोन के लैंडिंग पेज पर पहले से ही इसके बारे में लगभग सब कुछ पता चल चुका है। आज, ब्रांड ने पुष्टि की कि वह 17 अप्रैल को देश में दो अन्य डिवाइस, मोटो पैड 60 प्रो और मोटो बुक 60 भी लॉन्च करेगा। इन दोनों डिवाइस के स्पेक्स का खुलासा करने वाले लैंडिंग पेज भी अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। जिससे फोन के ज्यादातर सभी फीचर्स की डिटेल्स मिल जाती हैं।
Moto Pad 60 Pro के फीचर्स
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, मोटो पैड 60 प्रो 12.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन से लैस है जिसमें 3K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह डाइमेंशन 8300 चिपसेट पर चलता है और इसमें 10,200mAh की बड़ी बैटरी है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
टैबलेट एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा। इसके साथ ही बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए इसमें JBL द्वारा ट्यून किया गया क्वाड-स्पीकर सिस्टम शामिल है। मोटोरोला ने बॉक्स में मोटो पेन प्रो स्टाइलस भी बंडल किया है, जिससे आपके काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएगी।
Motorola Book 60 (लैपटॉप) के फीचर्स
दूसरी ओर, मोटो बुक 60 एक हल्का लैपटॉप है जिसका वजन सिर्फ़ 1.4 किलोग्राम है। इसमें 2.8K रिज़ॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 14 इंच का OLED पैनल है। हुड के नीचे, यह एक Intel Core 7 प्रोसेसर के साथ आता है।
Motorola Book 60 में 60Wh की बैटरी है और यह USB-C के ज़रिए 60W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑडियो को Dolby Atmos के साथ बेहतर बनाए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर है। यह लैपटॉप दो कलर वैरिएंट में आएगा जो वेज वुड (ब्लू) और ब्रॉन्ज़ ग्रीन होंगे।
फिलहाल, Moto Pad 60 Pro और Book 60 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Moto Book मोटोरोला का पहला लैपटॉप होगा इससे पहले मोटो के लैपटॉप भारतीय मार्केट में नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।