Motorola का पहला मिलिट्री ग्रेड Laptop लॉन्च; 60Wh बैटरी, 14 इंच स्क्रीन, AI फीचर्स के साथ करेगा धमाल
मोटोरोला ने आज भारत में अपने पहले लैपटॉप Moto Book 60 को पेश कर दिया है। लैपटॉप 14-इंच की डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 60Wh बैटरी के साथ दो रंग ऑप्शन में आया है। जानिए कीमत:

Moto Book 60 Launched: मोटोरोला ने भारत में अपना पहला लैपटॉप मोटो बुक 60 को आज लॉन्च कर दिया है। यह देश में लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड का पहला लैपटॉप है। लैपटॉप 14-इंच की डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 60Wh बैटरी के साथ दो रंग ऑप्शन में पेश हुआ है। लैपटॉप को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है। मोटोरोला का लैपटॉप Intel Core 7 240H प्रोसेसर के साथ 32GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। नया Moto Book 60 लैपटॉप अगले हफ़्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
भारत में Moto Book 60 की कीमत
Intel Core 5 सीरीज़ प्रोसेसर वाले Moto Book 60 के 16GB RAM + 512GB वर्जन की कीमत 69,999 रुपये है। इस मॉडल को 61,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर फर्स्ट सेल में खरीदा जा सकता है। वहीं, Intel Core 7 सीरीज़ प्रोसेसर वाले 16GB + 512GB वाले लैपटॉप मॉडल की कीमत 74,990 रुपये में ख़रीदा जा सकेगा। Core 7 के 16GB + 1TB स्टोरेज वर्जन 78,990 रुपये में उपलब्ध है।
Moto Book 60 की फर्स्ट सेल में मिलने वाले ऑफर्स
मोटो बुक 60 को ब्रॉन्ज़ ग्रीन और वेज वुड कलर में ख़रीदा जा सकता है। मोटोरोला के पहले लैपटॉप को 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च डिस्काउंट के साथ फर्स्ट सेल में Intel Core 7 सीरीज़ वाले लैपटॉप को 73,999 रुपये (512GB) और 73,999 रुपये (1TB) में खरीदा जा सकता है।
Moto Book 60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटो बुक 60 विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 14 इंच का 2.8K (1,800x2,880 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन, HDR सपोर्ट है। इसमें बटनलेस मायलर टचपैड है।
डिवाइस में 60Wh की बैटरी है और यह 65W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। यह लैपटॉप इंटेल कोर 7 240H और इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर में इंटीग्रेटेड इंटेल ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 32GB तक DDR5 RAM और अधिकतम 1TB की SSD स्टोरेज है।
Moto Book 60 लैपटॉप में स्मार्ट कनेक्ट फीचर जैसे स्मार्ट क्लिपबोर्ड, स्वाइप टू शेयर, फ़ाइल ट्रांसफ़र और बहुत कुछ शामिल है, साथ ही अन्य मोटोरोला डिवाइस के साथ स्मार्ट इंटीग्रेशन भी शामिल है।
प्राइवेसी शटर के साथ इसमें 1080p वेबकैम और मोटो बुक 60 पर विंडोज हैलो फेस रिकग्निशन के लिए IR कैमरा मिलता है। इसमें मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी है। लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस और 2W ऑडियो आउटपुट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 7 है।
मोटो बुक 60 में दो USB टाइप-A 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, दो USB टाइप-C 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, एक डिस्प्लेपोर्ट 1.4, एक HDMI पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm ऑडियो जैक है। लैपटॉप में कई AI बेस्ड फीचर्स भी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।