Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़low volume problem in bluetooth earbuds try this before buying new ones

एक इयरबड्स से कम आने लगी है आवाज? फेंकने से पहले आजमाएं ये कमाल ट्रिक

वायरलेस ब्लूटूथ इयरबड्स में आवाज कम आने की दिक्कत आ रही है तो इसे फिक्स किया जा सकता है। आप पुराने इयरबड्स को फेंकने से पहले कुछ चीजें ट्राई कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
एक इयरबड्स से कम आने लगी है आवाज? फेंकने से पहले आजमाएं ये कमाल ट्रिक

वायरलेस इयरबड्स यूज करने वाले यूजर्स को अक्सर यह शिकायत आती है कि किसी एक इयरबड में आवाज कम आने लगती है। अगर आप भी इसी दिक्कत या कम वॉल्यूम के चलते अपने इयरबड्स को बेकार मानकर फेंकने जा रहे हैं तो आपको रुकना चाहिए। एक आसान ट्रिक आजमाकर आप इयरबड्स को ठीक सकते हैं। संभव है कि आपके इयरबड्स फिर से अच्छे से काम करने लगें।

कई बार दोनों इयरबड्स में एक जैसी आवाज नहीं आती और वो ऑफ बैलेंस हो जाते हैं। ऐसे हालात में अपने फोन की सेटिंग्स में बदलाव करने के बाद ठीक से आवाज सुनी जा सकती है। आप आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए इयरबड्स की साउंड क्वॉलिटी सुधार सकते हैं। खास विकल्प आपको फोन की एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में जाने पर मिलता है। आइए आपको यह खास जुगाड़ बताते हैं।

ये भी पढ़ें:ये हैं दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन, dxomark से मिली है रैंकिंग

एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में करें बदलाव

आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर Accessibility Option पर टैप करना होगा। इसके बाद यहां एक खास ऑप्शन Sound Enhancement नाम से दिखाई देगा। इसमें कनेक्टेड ऑडियो को आपको बीच में सेट करना होगा। अगर हार्डवेयर से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं है तो दोनों ही इयरबड्स में एक जैसी आवाज सुनाई देगी। अगर एक इयरबड में कम और दूसरे में ज्यादा आवाज आ रही है तो यह फीचर काम आ सकता है।

थर्ड-पार्टी ऐप की ले सकते हैं मदद

इयरबड्स से आने वाली आवाज और इसकी साउंड क्वॉलिटी से खुश नहीं हैं तो आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स के जरिए आप इयरबड्स को ट्यून कर सकते हैं। इन ऐप्स की लिस्ट में Wavelet headphone specific EQ भी शामिल है। इसके लेगेसी मोड को इनेबल करने के अलावा आपको AutoEQ और Graphic Equalizer ऑन कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:वैलेंटाइन्स वीक से पहले Realme ने सस्ते किए 5G फोन, ₹10 हजार तक छूट पर ये मॉडल

बता दें, ऊपर बताए गए दोनों तरीके उन स्थितियों में आपके इयरबड्स को ठीक कर सकते हैं, अगर उनमें हार्डवेयर से जुड़ी कोई खराबी नहीं है और केवल सॉफ्टवेयर या सेटिंग्स में बदलाव की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें