16 इंच तक स्क्रीन वाला पावरफुल और मजबूत लैपटॉप लाया लेनोवो, कीमत 64 हजार से कम
Lenovo IdeaPad Slim 3 2025: लेनोवो ने भारत में आइडियापैड स्लिम 3 2025 लैपटॉप को लॉन्च तक दिया है। कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को खासतौर से हाइब्रिड वर्कर्स, स्टूडेंट्स, और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए हर रोज बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Lenovo IdeaPad Slim 3 2025: लेनोवो ने भारत में आइडियापैड स्लिम 3 2025 लैपटॉप को लॉन्च तक दिया है। कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप को खासतौर से हाइब्रिड वर्कर्स, स्टूडेंट्स, और डिजिटल क्रिएटर्स के लिए हर रोज बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। लेटेस्ट मॉडल में नए मेटल बिल्ड ऑप्शन के साथ रिफ्रेश डिजाइन और मल्टीटास्कर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए अपग्रेडेड फीचर दिए गए हैं। कितनी है नए आइडियापैड स्लिम 3 2025 की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...
Lenovo IdeaPad Slim 3 2025 के स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 2025 लैपटॉप में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 90% से ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। यह 14-इंच, 15.3-इंच और 16-इंच के अलग-अलग WUXGA IPS पैनल ऑप्शन्स में आता है। इसके अलावा, लैपटॉप में एक बड़ा टचपैड, एक रिफाइंड 0.1 एमएम-डिश्ड कीबोर्ड और मजबूती और सुंदरता के लिए मेटल चेसिस है। यह चुनिंदा वेरिएंट में सिर्फ 16.95 एमएम पतला है, जो इसे बेहद पोर्टेबल बनाता है।
आइडियापैड स्लिम 3 2025 लेटेस्ट इंटेल रैप्टर लेक एच और एएमडी हॉकपॉइंट प्रोसेसर से लैस है, जो 25W TDP तक का परफॉर्मेंस प्रदान करता है। स्मार्ट पावर ऑप्टिमाइजेशन ईजी मल्टीटास्किंग के लिए परफॉर्मेंस और बिजली की खपत के बीच संतुलन सुनिश्चित करता है। लैपटॉप में एक फुल यूएसबी-सी पोर्ट, डुअल एसएसडी स्लॉट और फ्यूचर एक्सपेंशन के लिए एक अतिरिक्त स्लॉट के साथ DDR5 रैम है, जो तेज परफॉर्मेंस और फ्लेक्सिबिलिटी सुनिश्चित करता है।
प्राइवेसी के लिए, लैपटॉप में प्राइवेसी शटर, डुअल-माइक ऐरे और फुल एचडी और आईआर कैमरा मिलता है। लैपटॉप रैपिड चार्ज बूस्ट तकनीक का सपोर्ट करता है और 60Whr तक की बैटरी ऑप्शन की सुविधा देता है, जिससे यूजर लंबे समय तक प्रोडक्टिव रह सकते हैं।
इतनी है Lenovo IdeaPad Slim 3 2025 की कीमत
लेनोवो आइडियापैड स्लिम 3 2025 भारत में 63,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। लैपटॉप को लेनोवो डॉट कॉम, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह 1 साल की वारंटी और 1 साल के एक्सीडेंटल डैमेज प्रोटेक्शन के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।