Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is offering free 50GB cloud storage with Jio AI Cloud offer Here is how to claim

Jio यूजर्स के मजे-मजे! एकदम FREE मिल रहा है 50GB स्टोरेज, फौरन करें यूज

रिलायंस जियो की ओर से JioCloud सेवा फ्री में ऑफर की जा रही है। लिमिटेड टाइम ऑफर के चलते अब कंपनी 50GB एक्सट्रा स्टोरेज दे रही है, जिसका फायदा उठाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
Jio यूजर्स के मजे-मजे! एकदम FREE मिल रहा है 50GB स्टोरेज, फौरन करें यूज

वैसे तो ढेरों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स यूजर्स के लिए फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करते हैं लेकिन ज्यादातर में 5GB से ज्यादा स्पेस नहीं मिलता और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए भुगतान करना होता है। रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के पूरे 50GB स्टोरेज का फायदा दे रही है। यानी आप चाहें तो अपने फोटो-वीडियो और फाइल्स को इसपर सेव कर सकते हैं। यह बेनिफिट JioCloud सेवा के साथ मिल रहा है।

रिलायंस जियो की ओर से JioCloud प्लेटफॉर्म ऑफर किया जा रहा है, जो यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज का फायदा देता है। इस ऐप को लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन्स तक पर ऐक्सेस किया जा सकता है और यूजर्स अपने फाइल्स स्टोर करने के अलावा डिवाइस का बैकअप ले सकते हैं। खास ऑफर के तहत यूजर्स को पूरे 50GB स्टोरेज दिया जा रहा है, जिसे आप भी आसानी से क्लेम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या आपको FREE मिल रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन? यह है चेक करने का तरीका

ऐसे ले सकते हैं ऑफर का फायदा

अगर आप जियो यूजर हैं तो ऑफर का स्टेटस आपको MyJio ऐप में दिखाया जाएगा। जैसे ही आप MyJio ऐप ओपेन करेंगे, आपको Jio Unlimited Offer का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर टैप करने के बाद आपको Jio AI Cloud Offer की जानकारी दी जाएगी। यूजर्स को यह ऑफर 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहा है।

Jio Unlimited Offer

ऐसे शुरू करें स्टोरेज का इस्तेमाल

अतिरिक्त स्टोरेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले JioCloud ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने जियो नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा। एक बार ऐसा करने के बाद आपको ऐप में 50GB स्टोरेज दिया जाएगा। इस स्टोरेज का आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स सिंगल टैप से अपने डिवाइस का बैकअप ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio ने 90 दिनों के लिए FREE कर दी ये OTT सेवा, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

JioCloud ऐप में ढेरों AI फीचर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। इनका इस्तेमाल यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के शुरू कर सकते हैं। देर किस बात की, ऐप डाउनलोड करें और एक्सट्रा डाटा का लुत्फ उठाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें