Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio and Airtel brings new voice only recharge plans lets compare which one is cheaper

Jio और Airtel दोनों लाए नए रीचार्ज प्लान, आइए देखें कौन सा वाला सबसे सस्ता

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से नए वॉइस ओनली रीचार्ज प्लान पेश किए गए हैं। इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में केवल कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स सस्ते में मिलेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
Jio और Airtel दोनों लाए नए रीचार्ज प्लान, आइए देखें कौन सा वाला सबसे सस्ता

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की ओर से वॉइस-ओनली-प्लान पेश किए गए हैं। इन प्लान्स से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को केवल कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स दिए जाएंगे और डाटा नहीं मिलेगा। TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों के निर्देश दिए थे कि वे ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दें, जो केवल कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स ऑफर करें। इनका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जो डाटा के लिए WiFi या दूसरे सिम का इस्तेमाल करते हैं।

Airtel के वॉइस ओनली रीचार्ज प्लान

भारती एयरटेल के नए प्लान्स की कीमत 499 रुपये और 1959 रुपये है और ये क्रम से 84 दिनों और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनमें क्रम से 900 और 3600 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। दोनों ही प्लान्स में डाटा नहीं मिलता लेकिन सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री हेलोट्यून्स और तीन महीने के लिए Apollo 24/7 Circle ऐक्सेस जैसे फायदे दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:झटका! Jio ने हटाए तीन रीचार्ज प्लान, सस्ते में मिलता था डाटा और कॉलिंग का मजा

Jio के वॉइस ओनली रीचार्ज प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स को 458 रुपये और 1958 रुपये कीमत वाले नए वॉइस ओनली प्लान्स से रीचार्ज का विकल्प दिया जा रहा है। ये भी क्रम से 84 दिनों और 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं और इनमें क्रम से 1000 और 3600 SMS भेजने का विकल्प दिया गया है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और उन्हें जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का एक्सेस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:मौका! 149 रुपये में 38 OTT सेवाओं का मजा, महाकुंभ 2025 भी देख पाएंगे लाइव

Jio ऑफर कर रहा है सस्ता प्लान

अगर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नए प्लान्स की तुलना करें तो इनमें एक जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हैं लेकिन Jio के वॉइस-ओनली प्लान सस्ते हैं। 84 दिनों की वैलिडिटी वाला Jio का प्लान एयरटेल के मुकाबले 41 रुपये सस्ता है और इसमें 100 ज्यादा SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 365 दिनों की वैलिडिटी वाला Jio प्लान एयरटेल के मुकाबले केवल एक रुपये सस्ता है। ऐसे में सबसे सस्ता वॉइस ओनली प्लान जियो की ओर से ऑफर किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें