Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO Neo 11 series to launch with 2K display 7000mah battery and 100w fast charging

क्या आप हैं तैयार? आ रहा है 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग वाला फोन

वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO जल्द अपनी होम कंट्री चीन में iQOO Neo 11 Series के डिवाइसेज पेश कर सकती है। इस लाइनअप के फोन्स में 2K डिस्प्ले, 7000mAh और 100W चार्जिंग मिलने की बात सामने आई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
क्या आप हैं तैयार? आ रहा है 2K डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 100W चार्जिंग वाला फोन

स्मार्टफोन मेकर वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO अपना नया स्मार्टफोन लाइनअप iQOO Z10 सीरीज लॉन्च कर सकता है और इससे जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। नए लाइनअप में चार मॉडल्स iQOO Z10x, Z10, Z10 Turbo और Z10 Turbo+ शामिल हो सकते हैं। कंपनी इस साल की पहली छमाही में ही Neo 10 लाइनअप के अपग्रेड के तौर पर Neo 10S सीरीज भी लॉन्च कर सकती है। आइए आपको नए लीक्स के बारे में बताते हैं।

लोकप्रिय टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने नए लीक्स में बताया है कि iQOO Neo 11 सीरीज में कौन-कौन से खास फीचर्स और अपग्रेड्स मिलने वाले हैं। चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर बिना फोन का नाम लिए टिप्सटर ने बताया है कि नए डिवाइसेज में 2K फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि पिछले मॉडल्स में 1.5K डिस्प्ले दिया गया था। इसके अलावा बैटरी और चार्जिंग के मामले में भी अपग्रेड्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का मजा, 500 रुपये से सस्ते में बेस्ट प्लान

मिलेगी तगड़ी 7000mAh क्षमता वाली बैटरी

लीक्स में खुलासा हुआ है कि iQOO Neo 11 सीरीज में जबरदस्त बैटरी बैकअप के लिए 7000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा फटाफट चार्जिंग के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही नए लाइनअप में 3D अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की बात सामने आई है। नए फोन मजबूत बिल्ड के लिए मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आ सकते हैं।

बता दें, नए iQOO Neo 11 और Neo 11 Pro को मार्केट में क्रम से Neo 10 और Neo 10 Pro के सक्सेसर्स के तौर पर पेश किया गया जाएगा। हालांकि, इन दोनों नए डिवाइसेज में मिलने वाले प्रोसेसर्स की जानकारी कन्फर्म नहीं हुई है। उम्मीद है कि iQOO Neo 11 में Snapdragon 8 Elite और Neo 11 Pro में Dimensity 9500 प्रोसेसर मिल सकता है। इन फोन्स के ग्लोबल लॉन्च की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:नया 5G फोन खरीदने से पहले जरूर रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे

पहले डिवाइसेज को कंपनी की होम-कंट्री चीन में पेश किया जाएगा और बाद में बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें