Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone SE 4 to launch today here is what to expect and when to watch the live event

आज आ रहा है ऐपल का सस्ता iPhone, इतनी हो सकती है कीमत; जानें फीचर्स

ऐपल की ओर से आज 19 फरवरी को होने वाले इवेंट में अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को iPhone SE 4 या फिर iPhone 16e नाम से मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
आज आ रहा है ऐपल का सस्ता iPhone, इतनी हो सकती है कीमत; जानें फीचर्स

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अपना नया अफॉर्डेबल iPhone SE 4 (या iPhone 16e) मॉडल आज 19 फरवरी को होने वाले इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को अन्य आईफोन मॉडल्स के मुकाबले सस्ते में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और नेक्स्ट जेनरेशन SE मॉडल से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं। ऐपल ने इवेंट की जानकारी बीते दिनों दी है और इसे देर रात लाइव-स्ट्रीम किया जा सकेगा।

बीते कई महीनों से अफॉर्डेबल आईफोन से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं और नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस के प्रीमियम फिनिश वाले डिजाइन के अलावा बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में पिछले SE मॉडल्स की तरह Touch ID के बजाय Face ID दी जाएगी। इसके अलावा इसे Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट भी मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:ऐपल का नया रिकॉर्ड कर देगा हैरान, भारत में बेच डाले 15 करोड़ से ज्यादा iPhone

कब लाइव देख सकते हैं लॉन्च इवेंट?

ऐपल इवेंट आज 19 फरवरी को 10AM PT (पैसिफिक टाइम) पर शुरू होगा। इस हिसाब से भारत में रात 11 बजकर 30 मिनट पर इसे लाइव देखा जा सकेगा। यूजर्स ऐपल वेबसाइट के अलावा कंपनी के यूट्यूब चैनल और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लाइव देख सकेंगे। बता दें, इवेंट में कई ऐपल डिवाइसेज लॉन्च हो सकते हैं और iPhone SE 4 के भी उनमें से एक होने की उम्मीद की जा रही है।

iPhone SE 4 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो नए आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन के मामले में देखने को मिलेगा और पतले बेजल्स के साथ Face ID सपोर्ट दिया जाएगा। इस डिवाइस में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है और इस फोन के कैमरा को भी बड़ा अपग्रेड मिलेगा। iPhone SE 4 के बैक पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:इस iPhone पर मिल रही है सबसे तगड़ी वैल्यू डील, बड़ा डिस्प्ले और बैटरी सस्ते में

नए डिवाइस में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए A18 प्रोसेसर दिया जाएगा। यही प्रोसेसर लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज में भी दिया गया है। ऐसे में परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स तक जबरदस्त अनुभव देंगे।

इतनी है iPhone SE 4 की संभावित कीमत

लीक्स में बताया गया है कि iPhone SE 4 को अमेरिकी मार्केट में 500 डॉलर के करीब कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा होता है तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें