Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Instagram launched teen account in India for children under 16 years have supervision tools for parents

Instagram बच्चों के लिए लाया Teen अकाउंट, पैरेंट्स का रहेगा कंट्रोल, नहीं देख सकेंगे ऐसा Content

मेटा ने भारत में इंस्टाग्राम टीन अकाउंट लॉन्च कर दिया है। यह फीचर्स 16 वर्ष से कम आयु के यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। आइए आपको बताते हैं Instagram Teen Account के फायदों के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
Instagram बच्चों के लिए लाया Teen अकाउंट, पैरेंट्स का रहेगा कंट्रोल, नहीं देख सकेंगे ऐसा Content

बच्चों की सुरक्षा और गंदे कंटेंट से उन्हें दूर रखने के लिए मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक नया अकाउंट फीचर पेश किया है। तकनीकी दिग्गज ने भारत में इंस्टाग्राम टीन अकाउंट की घोषणा की। यह ऐड-ऑन अकाउंट किशोरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और माता-पिता को भी आश्वस्त करेगा कि उनके बच्चे सुरक्षित हैं। यह फीचर्स 16 वर्ष से कम आयु के यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Instagram Teen Account के फायदों के बारे में:

Instagram Teen Account के फायदें

- इंस्टाग्राम टीन अकाउंट किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए कई फायदे प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त, यह किशोर यूजर्स को सेटिंग्स में बदलाव करने से भी रेस्ट्रिक्ट करेगा जिसमें माता-पिता की मंजूरी की जरूरत होगी।

- जब एक इंस्टाग्राम खाता एक किशोर का होता है, तो मेटा 16 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स के अकाउंट को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेट रखेगा। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को किसी भी नए फॉलो अनुरोध को स्वीकार करना होगा और देखना होगा कि कौन कनेक्ट करने का अनुरोध कर रहा है और कौन उनका कंटेंट देख सकता है।

ये भी पढ़ें:गजब! 10,249 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 12GB रैम फोन, पहली बार हुआ ₹3250 सस्ता

- इंस्टाग्राम फॉर टीन्स अकाउंट्स को केवल उन यूजर्स से मेसेज प्राप्त होंगे जिन्हें वे फ़ॉलो करते हैं या जिनके साथ पहले से जुड़े हुए हैं। इसका उद्देश्य ऑनलाइन अनचाहे या संभावित हानिकारक मेसेज या डीएम के जोखिम को कम करना है।

- टीन अकाउंट यूजर्स को उनके इंटरनेट उपयोग के बारे में भी सचेत करेगा। टीन्स को अब ऐप पर 60 मिनट बिताने के बाद ऐप छोड़ने का नोटिफिकेशन मिलेगा। यह नोटिफिकेशन टीन अकाउंट पर हर रोज भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, किशोर खातों में रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक स्लीप मोड भी एनेबल होगा। इस समय तक नोटिफिकेशन म्यूट रहेंगी और डीएम के लिए ऑटो रिप्लाई काम करेंगे।

माता-पिता रख सकेंगे निगरानी

टीन अकाउंट के जरिए पेरेंट्स अपने बच्चों पर कंट्रोल रख सकेंगे। अगर कोई टीन अपने अकाउंट की किसी सेटिंग में बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें अपने माता-पिता की अनुमति लेना होगी। टीन अकाउंट पर नजर रखने के लिए पेरेंट्स को खास तरह का टूल दिया गया इसका नाम ‘सुपरविजन’ है। इस फीचर के जरिये माता-पिता यह देख सकेंगे कि उनके बच्चों की बातचीत किस से हो रही है। पेरेंट्स यह भी देख सकेंगे कि उनके बच्चे फीड में किस तरह का कंटेंट आ रहा है, उनका बच्चा कोई गलत कंटेंट तक तो नहीं पहुंच रहा। पेरेंट्स अकाउंट के लिए स्लीप मोड भी सेट कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:OnePlus 13R यूजर्स की मौज, आया बड़ा अपडेट, शानदार हुआ कैमरा अब आएंगी धांसू Photos

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें