Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor x9c 5g page live on amazon tipped to launch soon in india

लॉन्च से पहले ही अमेजन पर आया नया ऑनर फोन, कर्व्ड स्क्रीन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा और बैटरी

Honor का एक नया फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहा है। फोन लॉन्च से पहले ही अमेजन पर आ गया है। दरअसल, फोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X9c 5G होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले ही अमेजन पर आया नया ऑनर फोन, कर्व्ड स्क्रीन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा और बैटरी

Honor का एक नया फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहा है। फोन लॉन्च से पहले ही अमेजन पर आ गया है। दरअसल, फोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाइव हो गई है। कहा जा रहा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X9c 5G होगा। बता दें कि सितंबर 2024 में कंपनी ने भारत में Honor 200 Lite को लॉन्च किया था। तब से, ब्रांड ने भारतीय बाजार में कोई नया फोन लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, आज कंपनी ने अमेजन पर अपना लैंडिंग पेज लाइव करके एक नए डिवाइस के आने की जानकारी देना शुरू कर दिया है। हालांकि, पेज पर फोन का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन टीजर इमेज से पता चलता है कि कंपनी पिछले साल के Honor X9b 5G के उत्तराधिकारी के रूप में इस महीने Honor X9c 5G की घोषणा करने की तैयारी कर रही है।

Honor X9c 5G landing page goes live on Amazon

भारत में जल्द लॉन्च होगा Honor X9c 5G

Honor X9c 5G landing page goes live on Amazon

ऑनर X9c 5G के अमेजन पेज पर उपलब्ध तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें OIS+EIS इनेबल प्राइमरी कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी है। इसमें पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल और सामने की तरफ कर्व्ड स्क्रीन है।

Honor X9c 5G landing page goes live on Amazon

इसका डिजाइन Honor X9c 5G फोन से मेल खाता है, जो नवंबर 2024 में मलेशिया में लॉन्च हुआ था। टिप्स्टर पारस गुगलानी के अनुसार, यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:12 हजार से कम में 24GB रैम वाला 5G फोन, इसमें 108MP कैमरा भी मिलेगा, डिटेल
Honor X9c 5G landing page goes live on Amazon

मलेशिया में इतनी है Honor X9c 5G की कीमत

मलेशिया में, Honor X9c 5G दो ऑप्शन - 12GB+256GB और 12GB+512GB में उपलब्ध है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः MYR 1,499 (लगभग 29 हजार रुपये) और MYR 1,699 (लगभग 33 हजार रुपये) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन से लैस है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3840 हर्ट्ज PWM डिमिंग और 4000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6600mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:इस नाम से आ सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला सैमसंग स्मार्टफोन, लॉन्च टाइम भी लीक

ऑनर X9c फोन में 108 मेगापिक्सेल का सैमसंग HM6 मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए, इसमें आगे की तरफ 16 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन मैजिक ओएस 8.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें सेफ्टी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन IP65 रेटेड चेसिस के साथ आता है और इसकी मोटाई 7.98 एमएम और वजन 189 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें