Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़HMD Barca Fusion HMD Barca 3210 HMD Fusion X1 Launched know features and specifications

HMD लाया दो नए स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, स्नेक गेम वाले नए फीचर फोन की भी एंट्री

HMD ने MWC 2025 में अपने नए डिवाइसेज- HMD Barca Fusion और HMD Barca 3210 को इंट्रोड्यूस किया है। साथ ही कंपनी ने HMD Fusion X1 से भी पर्दा उठाया है। नए फोन जर्दस्त फीचर्स से लैस हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
HMD लाया दो नए स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, स्नेक गेम वाले नए फीचर फोन की भी एंट्री

HMD ने MWC 2025 में अपने नए डिवाइसेज- HMD Barca Fusion और HMD Barca 3210 को इंट्रोड्यूस किया है। कंपनी ने इन फोन के लिए स्पेन के फुटबॉल क्लब FC Barcelona के साथ कोलैबोरेट किया है। बार्का फ्यूजन एक कलेक्टर्स एडिशन स्मार्टफोन है, जिसमें एक्सक्लूसिव थीम कॉन्टेंट ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं, बार्का 3210 कंपनी के क्लासिक फीचर फोट से इंस्पायर्ड है और यह 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। साथ ही कंपनी ने HMD Fusion X1 से भी पर्दा उठाया है। एचएमडी ने अभी इन फोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में इनकी सेल आने वाले महीनों में शुरू हो सकती है। आइए जानते हैं इन फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

HMD Barca Fusion और HMD Barca 3210 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने बार्का फ्यूजन के स्पेसिफिकेशन्स को डीटेल में शेयर नहीं किया है। बताई गई डीटेल्स के अनुसार कंपनी का यह फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव थीम कॉन्टेंट मिलेंगे, जिसमें FC Barcelona App, साउंड्स वॉलपेपर और क्लब की मौजूद टीम के ग्रीटिंग्स शामिल हैं। यह फोन प्लेयर्स के सिग्नेचर वाले केस के साथ आता है। खास बात है कि ये सिग्नेचर यूवी लाइट में चमकते हैं।

बार्का 3210 की बात करें, तो यह नोकिया 3210 का थीम्ड वर्जन है। यह फोन कोई ऐप सपोर्ट नहीं करता। इसमें आपको क्लासिक स्नेक गेम का एफसी बार्सिलोना थीम वर्जन देखने को मिलेगा। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी काफी पावरफुल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है।

Fusion X1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:10100mAh बैटरी, 11.5 इंच डिस्प्ले और 8 स्पीकर वाला नया पैड, प्रोसेसर भी तगड़ा

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।