Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Grab these record breaking nothing smartphones at 5000 rupees sold 70 lakh units of phone 2a and CMF Phone 1

70 लाख लोगों ने खरीदें Nothing के ये दो धाकड़ फोन्स, अब मिल रहे 4599 रुपये तक सस्ते

Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 को अब तक 7 मिलियन लोग खरीद चुके हैं। अब अगले महीने नथिंग का नया फोन आ रहा है, लेकिन इससे पहले नथिंग के ये बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स बम्पर डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
70 लाख लोगों ने खरीदें Nothing के ये दो धाकड़ फोन्स, अब मिल रहे 4599 रुपये तक सस्ते

टेक कंपनी Nothing अगले महीने अपनी नई Phone 3a सीरीज को लॉन्च करने वाली है। Nothing Phone 3a सीरीज की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है। इस पेज पर नथिंग ने खुद डिटेल दी है कि Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 को अब तक 7 मिलियन लोग खरीद चुके हैं। यानी की ये दोनों फोन अब तक 70 लाख लोगों की पसंद बन चुके हैं। बता दें कि दोनों फोन को फर्स्ट सेल के समय भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और फोन्स ने रिकॉर्डतोड़ सेल की थी।

बता दें कि अभी ये दोनों फोन 4599 रुपये तक सस्ते मिल रहे हैं। दोनों फोन्स में आपको बढ़िया फीचर्स भी मिलते हैं। अगर आप भी इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 पर मिलने वाले सभी ऑफर्स और डिस्काउंटस के बारे में:

Nothing Phone 2a और CMF Phone 1 की रिकॉर्डतोड़ सेल
ये भी पढ़ें:Nothing Phone 3a में मिलेगा iPhone 16 कैमरा बटन, ऐसे हैं फीचर्स, इतनी होगी कीमत

Nothing Phone 2a बेहद सस्ते में मिल रहा

नथिंग फोन 2a का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट अभी अमेजन पर 4599 रुपये के डिस्काउंट के बाद 20,400 रुपये में बेचा जा रहा है। Phone 2a को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बैंक और एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं। फोन पर 1000 रुपये तक की बैंक छूट मिल जाएगी।

इस फोन के साथ Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलती है। Nothing Phone (2a) 5G में 50MP का मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में Glyph इंटरफेस और ट्रांसपैरेंट बैक पैनल है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

CMF Phone 1 पर इतने का डिस्काउंट

मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G चिपसेट वाले CMF फोन 1 के 6GB+128GB वैरिएंट को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं इस फोन पर 2,025 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कम रेंज वाले फोन पर 2000 रुपये की छूट मिलना एक अच्छा ऑफर है।

CMF फोन 1 में AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। फोन के बैक में 50MP का मुख्य कैमरा है। इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर चलता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹7288 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, बड़ी बैटरी वाला बेस्ट सेलिंग फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें