वाह! नया 5-स्टार AC लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी, बिजली बचाने को सरकार लाएगी योजना
सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने जा रही है जिसके साथ पुराने एयर कंडीशनर्स को हटाकर नया 5-स्टार रेटिंग वाला AC लगवाने पर ग्राहकों को सब्सिडी मिल सकती है। इस पहल का उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना और ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देना है।

जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा संकट के दौर में भारत सरकार अब ऊर्जा की खपत को कम करने और बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। इस योजना का मकसद है कि आम नागरिकों को पुराने और बिजली की ज्यादा खपत करने वाले एयर कंडीशनर्स (ACs) को हटाकर नई 5-स्टार रेटिंग वाले एनर्जी एफिशिएंट AC अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इस प्रस्तावित योजना में उपभोक्ताओं को पुराने AC के बदले आकर्षक छूट, सब्सिडी या अन्य रिवार्ड्स दिए जा सकते हैं, जिससे वे पर्यावरण के लिए बेहतर और बिजली की बचत वाले अप्लायंसेज की ओर बढ़ें।
फिलहाल भारत में लाखों घरों और ऑफिसेज में पुराने AC चल रहे हैं, जो ना केवल ज्यादा बिजली खर्च करते हैं, बल्कि कार्बन उत्सर्जन भी बढ़ाते हैं। इन ACs की बिजली खपत इतनी ज्यादा होती है कि गर्मियों में बिजली कंपनियों पर एक्सट्रा लोड पड़ता है और ग्रिड-फेल्योर तक की स्थिति बन सकती है। सरकार का मानना है कि अगर लोग अपने पुराने 1-स्टार या 2-स्टार रेटेड ACs को हटाकर 5-स्टार रेटेड मॉडल्स अपनाएं, तो देशभर में बिजली की बचत लाखों यूनिट्स में हो सकती है। इसके साथ-साथ ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भी बड़ी कमी लाई जा सकती है।
कैसे काम करेगी यह योजना?
प्रस्तावित योजना के तहत सरकार ऐसा सिस्टम बना सकती है जिसमें पुराने ACs को सरेंडर करने पर छूट या कैशबैक दिया जाएगा, और साथ ही नए 5-स्टार रेटेड AC पर सब्सिडी भी दी जा सकती है। इसके लिए सरकार बिजली कंपनियों, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं और ऑनलाइन/ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ साझेदारी कर सकती है। संभव है कि कुछ विशेष प्लेटफॉर्म्स पर ‘एक्सचेंज ऑफर’ के जरिए यह सुविधा दी जाए। कुछ राज्यों में डिस्कॉम (Distribution Companies) को भी इस योजना में भाग लेने के लिए कहा जा सकता है, जिससे यूजर्स को सीधा लाभ मिल सके।
उम्मीद है कि इस योजना से आम उपभोक्ता को सीधे तौर पर फायदा होगा क्योंकि नई टेक्नोलॉजी वाले 5-स्टार ACs कम बिजली में बेहतर कूलिंग देते हैं, जिससे महीने के बिजली बिल में अच्छी-खासी कटौती हो सकती है। इसके अलावा, नए मॉडल्स ज्यादा टिकाऊ होते हैं और उन्हें मेंटेन करना भी आसान होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।