Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Government agency issues warning for Google Chrome users Here is the reason

Google Chorme यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, हो सकता है बड़ा नुकसान

गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भारत सरकार से जुड़ी एजेंसी CERT-In ने एक चेतावनी जारी की है। यूजर्स को अपना ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए और सावधान रहना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
Google Chorme यूजर्स के लिए भारत सरकार की चेतावनी, हो सकता है बड़ा नुकसान

भारत सरकार से जुड़ी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) की ओर से गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी का मतलब है कि अगर आप गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। यह चेतावनी खासकर उनके लिए जारी की गई है, जो Windows या फिर MacOS पर यह लोकप्रिय ब्राउजर यूज करते हैं।

CERT-In ने अपने बुलेटिन में बताया है कि कौन से डिवाइसेज इस्तेमाल कर रहे गूगल क्रोम यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है और किन खामियों के चलते वे खतरे में हैं। इसमें बताया गया है कि 'गूगल क्रोम में कई खामियां एक्सटेंशन API को गलत तरह से लागू करने और फ्री इन Skia, V8 यूज करने के चलते सामने आई हैं।' इन मौजूदा खामियों का फायदा अटैकर्स और स्कैमर्स को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:अब कम कीमत में Pixel का मजा, लीक हो गई Google Pixel 9a की लॉन्च डेट

अटैकर दूर से पहुंचा सकता है नुकसान

क्रोम ब्राउजर में मौजूदा खामियों का पता ब्राउजर के सबसे जरूरी कंपोनेंट्स में लगा है और यही वजह है कि यूजर्स को इनके चलते नुकसान पहुंच सकता है। एजेंसी ने बताया है कि मौजूदा खामियों के चलते कोई रिमोट अटैकर दूर से ही यूजर्स को शिकार बना सकता है और ऐसा करने के लिए उसे डिवाइस के फिजिकल ऐक्सेस की जरूरत भी नहीं होगी।

आसान भाषा में समझाएं तो बिना आपके डिवाइस को हाथ लगाए एक खास तरह से डिजाइन किए गए वेबपेज के जरिए उसमें सेंध लगाई जा सकती है। इसके बाद आपका पर्सनल डाटा चोरी करने से लेकर पहचान चुराने और अन्य स्कैम्स करते हुए अकाउंट खाली करने जैसे काम भी किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बार-बार नहीं मिलेगा मौका! ₹7000 से कम में फ्रेमलेस डिजाइन वाला Google Smart TV

यूजर्स को करना होगा फिक्स का इंतजार

वैसे तो ब्राउजर अपनेआप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो जाता है लेकिन अगर आपने अब तक क्रोम को अपडेट नहीं किया है तो फौरन ऐसा करना चाहिए। अगर आपके ब्राउजर को अपडेट नहीं मिला तो आपको फिक्स का इंतजार करना होगा। Linux पर 133.0.6943.53 से पुराने क्रोम वर्जन और Window या Mac पर 133.0.6943.53/54 से पुराने क्रोम वर्जन रिस्क की कैटेगरी में आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें