Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google released android 16 beta 2 update check eligible device list

नए फीचर्स के साथ आया Android 16 बीटा 2 अपडेट, आपके फोन में मिलेगा या नहीं, देखें लिस्ट

Android 16 Beta 2 Update: गूगल ने अपने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 16 बीटा 2 जारी कर दिया है। हालांकि यह एक इंक्रिमेंटल बीटा-क्वालिटी रिलीज है, लेकिन इसमें एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ नए फीचर्स शामिल हैं। नया एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट के लिए कौन-कौन से डिवाइस एलिजिबल हैं। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
नए फीचर्स के साथ आया Android 16 बीटा 2 अपडेट, आपके फोन में मिलेगा या नहीं, देखें लिस्ट

Android 16 Beta 2 Update: गूगल ने अपने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 16 बीटा 2 जारी कर दिया है। हालांकि यह एक इंक्रिमेंटल बीटा-क्वालिटी रिलीज है, लेकिन इसमें एंड्रॉयड फोन के लिए कुछ नए फीचर्स शामिल हैं, जैसे मोशन फोटो कैप्चर, हाइब्रिड ऑटो-एक्सपोजर और बहुत कुछ। नया एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट के लिए कौन-कौन से डिवाइस एलिजिबल हैं और यह अपने साथ कौन-कौन से नए फीचर्स लाएगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...

एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट के नए फीचर्स

मायस्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट के साथ, गूगल आपके फोटोग्राफी अनुभव को बढ़ाने के लिए कुछ दिलचस्प फीचर्स लेकर आया है:

- एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट में हाइब्रिड ऑटो-एक्सपोजर मोड: यह आपको एक्सपोजर के स्पेसिफिक पहलुओं को मैन्युअली बदलने की अनुमति देगा जबकि ऑटो-एक्सपोजर (AE) एल्गोरिदम को बाकी को संभालने के लिए छोड़ देगा। यहां, आपके पास ISO + AE और एक्सपोजर टाइम + AE पर कंट्रोल होगा। यह वर्तमान दृष्टिकोण की तुलना में महत्वपूर्ण फ्लेक्सिबिलिटी लाएगा जहां आप या तो सब कुछ मैन्युअली कंट्रोल कर सकते हैं या पूरी तरह से ऑटो-एक्सपोजर पर निर्भर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:160W साउंड और प्रीमियम डिजाइन वाला साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में

- कलर टेम्परेचर और टिंट पर सटीक कंट्रोल: एंड्रॉयड 16 अपने बीटा 2 अपडेट, बेहतर प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कलर टेम्परेचर और टिंट एडजस्टमेंट की फाइन ट्यूनिंग करने देगा। पहले, यूजर केवल ऑटो व्हाइट बैलेंस मोड के माध्यम से व्हाइट बैलेंस सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते थे।

- लाइव फोटो आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड फोन पर आ रहा है: ऐप्पल के iOS में 'लाइव फोटो' फीचर नए उपनाम "मोशन फोटो कैप्चर" के साथ एंड्रॉयड फोन पर आ रहा है। बीटा 2 अपडेट ने इन मोशन फोटो को कैप्चर करने और डिस्प्ले करने के लिए स्टैंडर्ड इंटेंट एक्शन लाया है।

- अल्ट्राएचडीआर इमेज एन्हांसमेंट: गूगल ने HEIC फाइल फॉर्मेट में अल्ट्राएचडीआर इमेज के लिए सपोर्ट जोड़ा है। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अल्ट्राएचडीआर के लिए AVIF सपोर्ट पर भी काम कर रही है।

इसके अलावा, एंड्रॉयड 16 लाइव अपडेट, बेहतर एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट, एम्बेडेड फोटो पिकर और भी बहुत कुछ जैसे फीचर्स लाएगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 84 दिन चलेंगे ये आठ प्लान, सबसे सस्ता 469 रुपये का, देखें लिस्ट

अपडेट के लिए कौन से फोन एलिजिबल

आप सभी हाल ही के गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन और टैबलेट पर एंड्रॉयड 16 बीटा 2 अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं। यहां लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 बीटा के साथ कम्पैटिबल डिवाइस की लिस्ट दी गई है:

- पिक्सेल 6

- पिक्सेल 6 प्रो

- पिक्सेल 6a

- पिक्सेल 7

- पिक्सेल 7 प्रो

- पिक्सेल 7a

- पिक्सेल फोल्ड

- पिक्सेल टैबलेट

- पिक्सेल 8

- पिक्सेल 8 प्रो

- पिक्सेल 8a

- पिक्सेल 9

- पिक्सेल 9 प्रो

- पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल

- पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड

कब आएगा Android 16 का स्टेबल वर्जन

गूगल ने एंड्रॉयड 16 का बीटा 2 रिलीज कर दिया है और उम्मीद है कि इस साल गर्मियों में इसका स्टेबल वर्शन रिलीज हो जाएगा। लेटेस्ट लीक के अनुसार, रोलआउट 3 जून से शुरू होगा। बता दें कि गूगल ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि इस बार रोलआउट उम्मीद से ज्यादा सामान्य तरीके से शुरू होगा।

(फोटो क्रेडिट- androidpolice)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें