Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Get smartwatch and earbuds in just 26 rupees with Lava Republic Day Sale Here is how

गजब मौका! स्मार्टवॉच और इयरबड्स केवल 26 रुपये में, 26 जनवरी के लिए आया ऑफर

टेक कंपनी लावा ने 26 जनवरी के मौके पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। ग्राहकों को कंपनी की स्मार्टवॉच और इयरबड्स दोनों 26 रुपये में ऑर्डर करने का मौका दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
गजब मौका! स्मार्टवॉच और इयरबड्स केवल 26 रुपये में, 26 जनवरी के लिए आया ऑफर

टेक ब्रैंड लावा की ओर से Pro सीरीज के दमदार एक्सेसरीज को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को 26 जनवरी को दिया जाएगा। वे गणतंत्र दिवस के मौके पर Prowatch ZN स्मार्टवॉच और Probuds T24 इयरबड्स को केवल 26 रुपये में खरीद पाएंगे। यह बड़ा मौका 'रिपब्लिक डे सेल' के चलते मिल रहा है और केवल सीमित समय के लिए दिया जा रहा है।

कंपनी ने बताया है कि इसकी बजट स्मार्टवॉच Prowatch ZN और इयरबड्स Probuds T24 के पहले 100 यूनिट्स को खास डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। ग्राहक रिपब्लिक डे सेल के चलते लावा के ई-स्टोर से इन डिवाइसेज को दोपबर 12 बजे केवल 26 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इस तरह भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इन डिवाइसेज के MRP पर पूरे 76 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹14999 में दो डिस्प्ले वाला धांसू 5G फोन, Republic Day Sale में खरीदने का मौका

कूपन कोड यूज करने पर मिलेगी छूट

लावा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lavamobiles.com/ पर खास सेल 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यूजर्स को बजट स्मार्टवॉच Prowatch ZN और इयरबड्स Probuds T24 को अपनी कार्ट में डालने के बाद कूपन कोड 'Prowatch' और 'Probuds' एंटर करने होंगे। स्टॉक रहा तो इन वियरेबल्स को केवल 26 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ऐसे हैं Prowatch ZN के फीचर्स

लावा स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शंस- वल्येरियन ग्रे और ड्रैगन ग्लास ब्लैक में पेश किया गया है। इसमें 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इससे फुल चार्ज होने पर 7 दिनों की बैटरी मिलती है। हेल्थ और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो वॉच में हार्ट-रेट मॉनीटरिंग, SpO2 लेवल ट्रैकिंग और स्लीप पैटर्न एनालिसिस जैसे फंक्शंस मिलते हैं। इस IP68 रेटेड वॉच पर दो साल की वारंटी मिल रही है।

ये भी पढ़ें:टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टवॉच.. अगले 7 दिन Amazon पर सब सस्ते में; टॉप डील्स

ऐसे हैं Probuds T24 के फीचर्स

पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए इयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और क्वॉड माइक ENC (इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) टेक सपोर्ट के चलते बेहतर कॉलिंग अनुभव मिलता है। इसमें एडवांस्ड Bluetooth v5.4 कनेक्टिविटी दी गई है और 35ms की अल्ट्रा लो-लेटेंसी मिलती है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इन इयरबड्स से 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा।

आपको बता दें कि बजट स्मार्टवॉच Prowatch ZN की कीमत 2599 रुपये रखी गई है। वहीं, Probuds T24 इयरबड्स को ग्राहक 1299 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें