Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get google pixel 8a at rs 18000 off ahead of google pixel 9a launch

18,000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, नया मॉडल आने से पहले बड़ा डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

Google अपने मोस्ट अवेटेड Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन नए मॉडल के आने से पहले, फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 8a फोन 18,000 रुपये के भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑफर के बाद कितनी रह गई कीमत, चलिए बताते हैं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
18,000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, नया मॉडल आने से पहले बड़ा डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

Google अपने मोस्ट अवेटेड Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह इसकी बजट-फ्रेंडली पिक्सेल A-सीरीज का नया एडिशन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के 19 मार्च को लॉन्च होने की उम्मीद है। नए मॉडलल के आने से पहले, फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 8a भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है जो Google Pixel 8 सीरीज से एक दमदार डिवाइस खरीदना चाहते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन

18,000 रुपये की छूट, अलग से एक्सचेंज बोनस भी

बता दें कि भारत में लॉन्च के समय, Pixel 8a के एकमात्र 8GB+128GB मॉडल की कीमत 52,999 रुपये थी। फोन को चार कलर ऑप्शन - एलो, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में लॉन्च किया गया था। इस समय फ्लिपकार्ट पर ये चारों कलर वेरिएंट 37,999 रुपये कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं, यानी सीधे 15,000 रुपये कम में। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नही होता है। HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 34,999 रुपये रह जाएगी। यानी बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे 18,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 8a

अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना है तो आप 25,600 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट चुनिंदा मॉडल्स पर 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ दे रहा है। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:देसी ब्रांड लाया स्टाइलिश लुक वाले ईयरबड्स और हेडफोन, इतनी है कीमत

Google Pixel 8a में क्या खास

गूगल पिक्सेल 8a में ग्लास (स्क्रीन), पॉलीकार्बोनेट (रियर पैनल) और एल्युमीनियम (फ्रेम) से बना एक नया डिजाइन दिया गया है। इसका डिजाइन, पिक्सेल 8 और पिक्सेल 8 प्रो से काफी मिलता-जुलता है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 152.1x72.7x8.9 एमएम और वजन 188 ग्राम है।

फोन में 6.1 इंच का फ्लैट सुपर एक्टुआ डिस्प्ले है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह पहला ए-सीरीज फोन है जिसमें यह डिस्प्ले है। हालांकि, यह OLED पैनल अब पिक्सेल 7a पर 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के मुकाबले 120 हर्ट्ज पर रिफ्रेश होता है। डिस्प्ले को पिछले मॉडल की तरह ही कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया गया है।

पिछले साल की तरह, गूगल ने Pixel 8a के चिपसेट को लेटेस्ट टेंसर G3 (टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ) में अपग्रेड किया है और यह कई ऐसे फीचर लेकर आया है जो पहले टेंसर G2 की वजह से ए-सीरीज में संभव नहीं थे। जिसमें सर्किल टू सर्च, AI इमेज एडिटिंग (मैजिक एडिटर), ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक और बहुत कुछ शामिल है। फोन में 8GB LPDDR5x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और सामान्य जीपीएस नेविगेशन सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। फोन में केवल एक फिजिकल सिम कार्ड और एक वर्चुअल ई-सिम के लिए जगह है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर या फेस अनलॉक मिलता है। फोन में 4492mAh की बैटरी है और यह 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ, 64-मेगापिक्सेल (f/1.89 अपर्चर) प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सेल (f/2.2 अपर्चर) अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें