50MP के सेल्फी कैमरा और 80W की चार्जिंग वाला 5G फोन हुआ सस्ता, 5 मार्च तक गजब डील
30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट सेल्फी कैमरा वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Vivo T3 Ultra आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। 5 मार्च तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में वीवो का यह फोन बेस्ट डील में मिल रहा है।

30 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट सेल्फी कैमरा वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Vivo T3 Ultra आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। 5 मार्च तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में वीवो का यह फोन बेस्ट डील में मिल रहा है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। कंपनी इस फोन पर 16300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि यह एक्सचेंज बोनस आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दे रही है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।