Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big bachat days deal get up to 12gb ram phone under rupees 9000

12GB तक की रैम वाले स्मार्टफोन्स पर कमाल की डील, 9 हजार रुपये से कम हुई कीमत

फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल रैम के साथ) वाले फोन 9 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। इन फोन पर कंपनी बैंक डिस्काउंट्स के साथ कैशबैक भी दे रही है। आप इन डिवाइसेज को एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
12GB तक की रैम वाले स्मार्टफोन्स पर कमाल की डील, 9 हजार रुपये से कम हुई कीमत

किफायती दाम में शानदार परफॉर्मेंस वाला नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल को आप मिस नहीं कर सकते। इस सेल में 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल रैम के साथ) वाले फोन 9 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं। इन फोन पर कंपनी बैंक डिस्काउंट्स के साथ कैशबैक भी दे रही है। साथ ही आप इन डिवाइसेज को एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Realme C61

फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 8,199 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। आप इस डिवाइस को 299 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में आपको 7,650 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6जीबी रियल के साथ 6जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इससे फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है।

128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन Unisoc T612 चिपसेट पर काम करता है। इसमें आपको 6.74 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Hot 50 5G

8जीबी रैम (4जीबी रियल + 4जीबी वर्चुअल) और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है। सेल में यह फोन 750 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को आप 334 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 8,950 रुपये तक सस्ता हो सकता है।

ये भी पढ़ें:जियो का नया प्लान, कम कीमत में 28 दिन तक 13 ओटीटी फ्री, 5G डेटा और कॉलिंग भी

फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। इन्फिनिक्स का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें