Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cmf phone 2 tipped to launch soon flipkart page live

लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर आया CMF Phone 2, देखें डिजाइन की पहली झलक

नथिंग का सब-ब्रांड CMF अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करते हुए टीजर इमेज शेयर की है। हालांकि ब्रांड ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह CMF Phone 2 हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर आया CMF Phone 2, देखें डिजाइन की पहली झलक

नथिंग का सब-ब्रांड CMF अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करते हुए टीजर इमेज शेयर की है। हालांकि ब्रांड ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह CMF Phone 2 हो सकता है। अपकमिंग CMF स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अब Flipkart पर भी लाइव हो गया है।

इस महीने की शुरुआत में टीजर लाइव होने के साथ, ऐसा लगता है कि CMF Phone 2 इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। बता दें कि Phone 1 में 6.67-इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 7300 चिप, 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए थे। आइए जानते हैं कि अपकमिंग फोन में क्या खास हो सकता है…

cmf phone 2
ये भी पढ़ें:7000 से कम में सोने जैसे कलर वाला फोन, डिस्प्ले सेगमेंट में सबसे बड़ा

कंपनी ने दिखाया अपकमिंग फोन का फर्स्ट लुक

सीएमएफ के अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट मुख्य रूप से एक कैमरा मॉड्यूल पर फोकस्ड है, जिसमें टैगलाइन है "परफेक्ट शॉट की तलाश में", यह हिंट देता है कि यह अपने प्राइस रेंज में एक प्रभावशाली फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। टीजर से यह भी पता चलता है कि सीएमएफ फोन 2 अपने पिछले मॉडल की तरह ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा।

पिछले हफ्ते कंपनी ने पोकेमॉन कैरेक्टर बुलबासौर की तस्वीर शेयर करके फोन का पहला टीजर जारी किया था। अनुमान है कि यह नाम CMF फोन 2 का कोडनेम हो सकता है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्रांड फोन 2 के साथ अन्य डिवाइस, जैसे TWS ईयरबड्स, नेकबैंड और स्मार्टवॉच भी लॉन्च कर सकता है।

CMF Phone 1 खरीदने के लिए क्लिक करें

CMF Phone 2 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CMF Phone 2 में 6.67 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। फोन में डाइमेंशन 7400 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है।

फोन के नथिंग ओएस 3.1 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 पर चलने की उम्मीद है। यह भी कहा जाता है कि यह एसेंशियल-की नाम के एक फिजिकल बटन से लैस है, जिसे ब्रांड ने नथिंग फोन 1 सीरीज पर पेश किया था। यह बटन एसेंशियल स्पेस नाम के एक एआई-पावर्ड हब तक पहुंच प्रदान करता है।

सेल्फी के लिए फोन 2 में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ/मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है।

बता दें कि CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी गई थी। संभावना है कि Phone 2 भी इसी कीमत पर लॉन्च हो सकता है।

कंपनी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें