Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest flip phone tecno phantom v flip 5g at rs 27000 off via amazon

सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन, यहां से खरीदा तो 7000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत, देखें डील

फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी सबसे कम कीमत में, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपके लिए एक शानदार डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्लिप फोल्ड फोन TECNO Phantom V Flip 5G अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 27,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। चलिए जानते हैं कहां मिल रहा है यह फोन...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन, यहां से खरीदा तो 7000 रुपये की एक्स्ट्रा बचत, देखें डील

फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी सबसे कम कीमत में, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपके लिए एक शानदार डील है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक फ्लिप फोल्ड फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 27,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं TECNO Phantom V Flip 5G की। यह फोन इस समय भारत का सबसे सस्ता फ्लिप फोल्ड फोन है। यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, जो सबसे कम कीमत में फोल्डेबल फोन का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं। पोन दिखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। चलिए जानते हैं सबसे कम कीमत में कहां मिल रहा है यह फोन...

लॉन्च के समय 55 हजार थी कीमत

बता दें कि Tecno Phantom V Flip 5G को अक्टूबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये थी। इसे दो कलर ऑप्शन - आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन में बाजार में उतारा गया था।

अमेजन पर सीधे 27,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन

tecno phantom v flip 5g amazon deal

लेकिन वर्तमान में यह फोन अमेजन पर 27,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन का केवल आइकॉनिक ब्लैक कलर वेरिएंट मिल रहा है। यानी देखा जाए, तो बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के ही फोन लॉन्च प्राइस से 27,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। अमेजन फोन पर बैंक ऑफर की पेशकश कर रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। बैंक ऑफर की डिटेल अमेजन की वेबसाइट पर जाकर चेक की जा सकती है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, जो अमेजन 26,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। लेकिन एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:बड़े TV में लें चैंपियंस ट्रॉफी का मजा, ₹20000 से कम में मिल रहे ये 43 इंच मॉडल

फ्लिपकार्ट पर 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा फोन

tecno phantom v flip 5g flipkart deal

फ्लिपकार्ट पर फोन 34,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। इस कीमत में फोन के दोनों वेरिएंट (यानी आइकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन) मिल रहे हैं। यानी देखा जाए तो फ्लिपकार्ट पर फोन लॉन्च प्राइस से सीधे 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। फ्लिपकार्ट कोई एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं कर रहा है, लेकिन बैंक ऑफर की पेशकश कर रहा है, जिसका लाभ लेकर इसकी कीमत को थोड़ा कम किया जा सकता है।

यानी फ्लिपकार्ट पर फोन लॉन्च प्राइस से 20,000 रुपये सस्ता मिल रहा है जबकि अमेजन पर यह 27,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस फोन को अमेजन से खरीदने पर 7,000 रुपये की ज्यादा बचत हो रही है।

चलिए एक नजर डालते हैं Tecno Phantom V Flip 5G की खासियत पर

फोन में 1.32 इंच की गोल एमोलेड कवर स्क्रीन है और 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाली फ्लेक्सिबल एमोलेड मेन स्क्रीन है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। कवर स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ आती है और इसी में मेन रियर कैमरा यूनिट भी लगा हुआ है। यह मैसेज और नोटिफिकेशन दिखाता है।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में लें ये पांच 5G फोन, लिस्ट में 108MP कैमरा, 8GB रैम वाला मॉडल भी

फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस है, जिसे आर्म माली-G77 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। लॉन्च के समय, यह एंड्रॉयड 13.5 ओएस के साथ आया था और कंपनी ने कहा था कि इस फोन पर दो साल के लिए ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए, इसमें 32-मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 सपोर्ट शामिल है। कंपनी का कहना है कि फोन केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 33 फीसदी चार्ज हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें