Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Change your UPI ID or you will not be able to make Online payments here is why

झटका! 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, फौरन ये बदलाव करना जरूरी

NPCI ने बीते दिनों अपने नियमों में बदलाव किया है और अब किसी UPI ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर्स होने पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाएगा। कुल मिलाकर ट्रांजैक्शन ID में अब बदलाव होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
झटका! 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI पेमेंट, फौरन ये बदलाव करना जरूरी

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से बीते दिनों नियमों में बदलाव किया गया है और साफ किया गया है कि अब UPI ट्रांजैक्शन ID में कोई स्पेशल कैरेक्टर्स नहीं शामिल किए जा सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि 1 फरवरी, 2025 के बाद UPI ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर्स होने पर पेमेंट फेल हो जाएगा। यह बदलाव पेमेंट ऐप्स को करना होगा। 

बीते 9 जनवरी को NPCI की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया था, इसमें नए नियमों का जिक्र किया गया है। इनमें साफ कहा गया है कि अब UPI ट्रांजैक्शन ID केवल अल्टान्यूमेरिक हो सकती है। यानी उसमें केवल नंबर और लेटर्स हो सकते हैं और कोई स्पेशल कैरेक्टर उसका हिस्सा नहीं होने चाहिए। अगर किसी भी ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर हुए तो उसे सिस्टम अपने आप रिजेक्ट कर देगा।

 

ये भी पढ़ें:एकदम Free में JioCoin कमा सकते हैं आप, आइए जानें क्या है इसका तरीका

आपको करना होगा यह बदलाव

वैसे तो लोकप्रिय पेमेंट ऐप्स अपने आप UPI ID जेनरेट कर देती हैं लेकिन यूजर्स को अपनी कस्टम UPI ID बनाने या फिर मौजूदा ID में बदलाव करने का विकल्प मिलता है। अगर आपकी मौजूदा UPI ID एडिट करने का विकल्प मिल रहा है, तो आप बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा पेमेंट ऐप्स अपने आप मौजूदा ID में बदलाव कर देंगे क्योंकि ट्रांजैक्शन ID ऐप्स की ओर से जेनरेट होती है। 

नए नियम 1 फरवरी से लागू होने का मतलब है कि अगर समय रहते बदलाव नहीं हुए तो आप UPI पेमेंट नहीं कर पाएंगे। अगर बार-बार UPI पेमेंट्स फेल होते हैं तो इसकी वजह भी आपकी UPI ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर्स होना हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें:Jio ने पलट दिया गेम! साउंड बॉक्स की जरूरत खत्म; FREE मिलेगा पेमेंट का अलर्ट

उदाहरण से समझना होगा आसान

आसानी से समझना चाहते हैं तो अगर आपका फोन नंबर 994455778866 है और आपका बैंक HDFC बैंक है तो पेमेंट ऐप्स आपकी UPI IDs खुद बना देते हैं। जैसे कि 994455778866@okhdfcbank आपकी ID हो सकती है। हालांकि, अब इसके जरिए पेमेंट नहीं किया जा सकेगा और केवल 994455778866okhdfcbank जैसी IDs ही वैलिड होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें