Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Change these five settings immediately after buying a new smartphone for best performance

नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये पांच सेटिंग्स, बड़ी है वजह

नया फोन खरीदने के बाद उसे ठीक से सेटअप करना जरूरी है। इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव जरूर करना चाहिए, जो आपको बेस्ट परफॉर्मेंस का फायदा दे सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
नया फोन खरीदते ही सबसे पहले बदलें ये पांच सेटिंग्स, बड़ी है वजह

अगर आपने नया स्मार्टफोन खरीदा है, तो उसे सही तरीके से सेटअप करना बहुत जरूरी है। कई लोग नया फोन लेते ही इसे यूज करने लगते हैं, लेकिन कुछ जरूरी सेटिंग्स को बदले बिना फोन की सेफ्टी और परफॉर्मेंस से समझौता करना पड़ सकता है। यहां हम आपको पांच जरूरी सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें नया फोन खरीदने के बाद तुरंत बदल लेना चाहिए। हम इन सेटिंग्स की लिस्ट आपके साथ नीचे शेयर कर रहे हैं।

स्क्रीन लॉक और सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट करें

सबसे पहले अपने फोन को सुरक्षित रखना तय करें। इसके लिए आपको एक सेफ और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन लॉक सेट करना चाहिए। आप चाहें तो पिन, पासवर्ड, पैटर्न लॉक और फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक में से चुन सकते हैं। साथ ही आप फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) फीचर को भी इनेबल कर लें, जिससे अगर आपका फोन खो जाए, तो आप इसे लोकेट कर सकें या डाटा डिलीट कर सकें।

 

ये भी पढ़ें:कीमत हुई 20 हजार से कम, चमकती LED लाइट्स वाले Nothing फोन पर सबसे बड़ी छूट

ऑटोमैटिक अपडेट चालू करें

स्मार्टफोन को सुरक्षित और बेहतर बनाए रखने के लिए ऑटोमैटिक अपडेट्स को ऑन करना बहुत जरूरी है। इससे फोन में नया सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच अपने आप अपडेट हो जाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग्स से सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए ऑटो-अपडेट्स इनेबल करने होंगे।

अनचाहे ऐप्स को अनइंस्टॉल करें

नए फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स (bloatware) होते हैं, जिनका इस्तेमाल शायद आप कभी ना करें। ये ऐप्स फोन की स्टोरेज और बैटरी खपत करते हैं। इसके बाद आप उन ऐप्स को अनइंस्टॉल या डिसेबल कर दें, जो काम के नहीं हैं। इसके अलावा आपको बैटरी या स्टोरेज सेटिंग्स में जाने के बाद यह भी चेक कर सकते हैं कि कौन से ऐप ज्यादा बैटरी और स्टोरेज स्पेस यूज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मौका! 50MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन अब ₹10 हजार से सस्ते में, यहां मिल रही डील

डिफॉल्ट ऐप्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स बदलें

हर फोन में कुछ डिफॉल्ट ऐप्स सेट होते हैं, जैसे कि ब्राउजर, मैसेजिंग ऐप या कॉलिंग ऐप। अगर आप किसी और ऐप को प्रायॉरिटी देना चाहते हैं, तो डिफॉल्ट ऐप्स बदल सकते हैं। आपको सेटिंग्स में जाने के बाद ऐप्स और डिफॉल्ट ऐप्स में जाने के बाद बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही आप यहीं से गैर-जरूरी ऐप नोटिफिकेशंस को डिसेबल कर सकते हैं।

बैटरी और लोकेशन सेटिंग्स ऑप्टिमाइज करें

फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए बैटरी सेवर मोड ऑन करें और उन ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी लिमिट करें, जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हैं। आप चाहें तो बैकग्राउंड ऐप्स की संख्या भी लिमिट कर सकते हैं और GPS से जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव करते हुए भी बैटरी बचा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें