Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy 108MP OIS back 32MP selfie camera 16GB RAM smartphone at 4000 rupees discount at flipkart republic day sale

₹4000 सस्ता हुआ 108MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम फोन, 26 जनवरी तक है गजब ऑफर

Infinix Note 40 5G at Discount: 15000 रुपये की रेंज में दमदार कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे बोनाज़ा सेल का फायदा उठा लें। सेल में 108MP के कैमरा वाले Infinix Note 40 5G फोन 4000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
₹4000 सस्ता हुआ 108MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम फोन, 26 जनवरी तक है गजब ऑफर

Infinix Note 40 5G at Discount: 15 हजार रुपये वाली रेंज में दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे बोनाज़ा सेल का फायदा उठा लें। इस सेल में 108MP के बैक और 32MP के सेल्फी कैमरा वाले Infinix Note 40 5G को 4000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। Infinix Note 40 5G में ऐपल iPhone के MagSafe की तरह ही MagCharge मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह सेल 26 जनवरी तक ही चलने वाली है, इसके बाद शायद आपको यह डिस्काउंट नहीं मिले। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Infinix Note 40 5G पर मिलने वाली डील के बारे में:

Infinix Note 40 5G पर सबसे बड़ी छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने इनफिनिक्स के इस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज स्मार्टफोन को 15,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर बेच रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स को झटका, अब इन Plans में नहीं मिलेगा Internet, महंगा हुआ रिचार्ज

इस फोन को आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट से खरीदकर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो Infinix Note 40 5G को 6 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह दो कलर ऑप्शंस- ऑब्सिडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में मिल रहा है।

पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहें तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। चुनिंदा मॉडल्स एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का एक्सट्रा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

Infinix Note 40 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है और Android 14 पर बेस्ड XOS 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। इस फोन में मिलने वाले 8GB रैम को वर्चुअल रैम सपोर्ट के चलते 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और इसकी 5000mAh बैटरी को 33W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह रिवर्स वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। Infinix Note 40 5G डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर्स भी शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है, जिन्हें ऑडियो ब्रैंड JBL की ओर से ट्यून किया गया है। फोन में AI वॉइस ऐक्टिवेटेड Halo लाइटिंग कैमरा सेटअप भी है।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹15000 सस्ता हुआ 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम वाला AI फोन, सबसे तगड़ी डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें