म्यूजिक लवर्स की चांदी! boAt का नया हेडफोन लॉन्च, 80 घंटे तक सुनाएगा गाने
ऑडियो ब्रैंड boAt की ओर से नए ओवर-द-इयर हेडफोन्स लॉन्च किए गए हैं। नए Rockerz 650 Pro को 3000 रुपये से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

टेक ब्रैंड boAt की ओर से भारतीय मार्केट में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए Rockerz सीरीज में नए हेडफोन्स पेश किए गए हैं। नए Rockerz 650 Pro को बेहद कंफर्टेबल फिनिश के साथ सीमलेस कनेक्टिविटी ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इनमें खास AI-ENx टेक्नोलॉजी और Dolby Audio सपोर्ट मिलता है और फुल चार्ज होने पर 80 घंटे का बैकअप मिलता है।
Boat Rockerz 650 Pro में सीमलेस टच कंट्रोल्स का सपोर्ट दिया गया है और अच्छे ऑडियो आउटपुट के लिए 40mm डायनमिक ड्राइवर्स Dolby Audio सपोर्ट के हिसाब से मिलते हैं। इसमें क्रिस्टल क्लियर हाई के अलावा डीप बास और इमर्सिव सराउंड साउंड दिया गया है। साथ ही इसमें AI-powered ENx नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।
लाइटवेट डिजाइन के साथ आया हेडफोन
नए Boat Rockerz 650 Pro में फोल्डेबल इयरकप्स डिजाइन के साथ पेश किया गया है और ये हेडफोन्स बेहद हल्के हैं। दावा है कि इसके फुल चार्ज होने की स्थिति में 80 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस तरह केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद हेडफोन्स से 10 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा।
इतनी है Rockerz 650 Pro की कीमत
boAt ने नए हेडफोन्स की कीमत 2,799 रुपये रखी है। इसे ब्लैक, स्टारी नाइट और सेज ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है। हेडफोन्स कंपनी वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट, अमेजन, Myntra और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदे जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।