भारत में आज होगी सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले iQOO फोन्स की ग्रैंड एंट्री, कीमत ₹20,000 से कम!
iQOO Z10 और iQOO Z10x आज भारत में एंट्री करेंगे। iQOO Z10 5G में भारत में किसी भी स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी, जबकि iQOO Z10x इस सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो रहा है। जानिए कीमत और फीचर्स:

iQOO आज अपनी Z सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। iQOO Z10 और iQOO Z10x आज भारत में एंट्री करेंगे। iQOO Z10 5G में भारत में किसी भी स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी, जबकि iQOO Z10x इस सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च हो रहा है। iQOO Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी पुष्टि करता है। कंपनी का दावा है कि डिवाइस सिर्फ़ 33 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। iQOO Z10 और iQOO Z10x आज दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च हो रहे हैं। लॉन्च के बाद, नए iQOO Z10 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में Amazon के ज़रिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
iQOO Z10 और iQOO Z10x की कीमत
भारत में iQOO Z10 की कीमत 20,000 रुपये से कम से शुरू होगी। हालांकि iQOO Z10 5G की कीमत 21,999 रुपये बताई गई थी, जबकि 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा। वहीं भारत में iQOO Z10x की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।
iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iQOO Z10 स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC के साथ आता है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 90W वायर्ड फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ 7,300 mAh की बड़ी बैटरी पैक करेगा। iQOO Z10 में 120Hz क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।
कैमरा की बात करें तो iQOO Z10 में OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला डुअल-कैमरा सेटअप होगा। iQOO Z10 5G Android 15 पर चलेगा जिसके ऊपर Funtouch OS 15 स्किन होगी
iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO Z10x 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ 8GB रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी जाएगी। हैंडसेट में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500 mAh की बड़ी बैटरी भी है।
iQOO Z10x में 120Hz FHD+ LCD स्क्रीन होगी जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1050 निट्स होगी और यह TÜV रीनलैंड आई प्रोटेक्शन से प्रमाणित होगा। फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर, सेकेंडरी लेंस, IR ब्लास्टर और फ्लैश मॉड्यूल के साथ डुअल-कैमरा सेटअप भी होगा। iQOO Z10x का रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा।
iQOO Z10x 5G फोन Android 15 पर चलेगा जिसके ऊपर Funtouch OS 15 स्किन होगी। iQOO ने दो साल तक OS अपडेट और तीन साल तक के सुरक्षा पैच का वादा किया है। iQOO Z10x टाइटेनियम और अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन में आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।