Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple has discontinues iPhone 14 and iPhone SE in European Union as USB C is now mandatory

ऐपल को बंद करनी पड़ी iPhone 14 और iPhone SE की सेल, यहां अनिवार्य हुआ टाइप-C पोर्ट

टेक ब्रैंड ऐपल को यूरोपियन यूनियन (EU) में iPhone 14 और iPhone SE की सेल बंद करनी पड़ी है। दरअसल EU में सभी कंपनियों के लिए डिवाइसेज में USB टाइप-C देना अनिवार्य कर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on
ऐपल को बंद करनी पड़ी iPhone 14 और iPhone SE की सेल, यहां अनिवार्य हुआ टाइप-C पोर्ट

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल को यूरोपियन यूनियन (EU) में अपने चुनिंदा आईफोन मॉडल्स को डिस्कॉन्टिन्यू करना पड़ा है क्योंकि उनमें USB टाइप-C पोर्ट नहीं मिलता। दरअसल EU ने बीते 28 दिसंबर को सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए USB-C अनिवार्य कर दिया है, जिससे भी गैजेट्स एक ही चार्जिंग केबल के जरिए चार्ज किए जा सकें। ऐपल को जिन डिवाइसेज की सेल बंद करनी पड़ी है, उनकी लिस्ट में iPhone 14 और iPhone SE (3rd Gen) शामिल हैं।

यूरोपियन यूनियन (EU) के नए कानून में साफ कहा गया है कि फोन, टैबलेट, कैमरा और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के लिए एक ही चार्जर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस बदलाव के जरिए ना सिर्फ ई-वेस्ट कम किया जा सकेगा बल्कि सभी डिवाइसेज में स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का फायदा भी मिलेगा। ये रेग्युलेशंस उन यूजर्स को प्रभावित नहीं करतीं, जिनके पास पहले ही लाइटनिंग या माइक्रो-USB पोर्ट वाले डिवाइसेज हैं।

ये भी पढ़ें:केवल इन iPhones को मिलेगा नया iOS 19 अपडेट, देखें आपका लिस्ट में है या नहीं

ऐपल पर लगातार बढ़ रहा था दबाव

आईफोन बनाने वाली कंपनी अपने डिवाइसेज में लाइटनिंग पोर्ट दे रही थी लेकिन यूरोपियन यूनियन की ओर से लगातार दबाव बढ़ रहा था कि ऐपल डिवाइसेज में भी USB-C चार्जिंग शामिल की जाए। साल 2023 में iPhone 15 सीरीज के साथ ऐपल ने USB टाइप-C चार्जिंग का विकल्प देना शुरू किया है। हालांकि कंपनी के पुराने डिवाइसेज अब तक डिस्काउंटेड प्राइस पर लाइटनिंग पोर्ट के साथ मिल रहे थे।

नए रेग्युलेशंस के चलते ऐपल को इनकी सेल बंद करनी पड़ी और इन्हें डिस्कॉन्टिन्यू कर दिया गया है। हालांकि थर्ड-पार्टी रीसेलर्स के पास स्टॉक खत्म होने तक ये आईफोन मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें, EU से बाहर यानी अमेरिका, भारत और चीन जैसे मार्केट्स में iPhone 14 और iPhone SE की सेल जारी रहेगी और ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:iPhone 15 Plus पर पहली बार 20 हजार रुपये की छूट, फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता

बताते चलें, एंड्रॉयड फोन मेकर्स के लिए EU में लागू हुए नियमों का पालन करना आसान रहा क्योंकि ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स ने पहले ही USB टाइप-C चार्जिंग को अपना लिया है। भारतीय मार्केट में भी लगभग सभी नए डिवाइसे USB टाइप-C कनेक्टिविटी और चार्जिंग के साथ आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें