Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazfit active 2 smartwatch india launch set for 22 april check details

अब भारत में धूम मचाएगी यह स्मार्टवॉच, 22 अप्रैल को होगी लॉन्च, 19 दिन तक चलेगी

लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश दिखने वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पॉपुलर ब्रांड अमेजफिट 22 अप्रैल को भारत में Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए तैयार है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
अब भारत में धूम मचाएगी यह स्मार्टवॉच, 22 अप्रैल को होगी लॉन्च, 19 दिन तक चलेगी

लंबी बैटरी लाइफ और स्टाइलिश दिखने वाली स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पॉपुलर ब्रांड अमेजफिट 22 अप्रैल को भारत में Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस वॉच को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में CES में शोकेस किया गया था। बाद में इसे अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में भारतीय मॉडल संभवतः वैश्विक मॉडल के समान होगा। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग वॉच में क्या-क्या खास मिलने वाला है...

लाइटवेट और एमोलेड डिस्प्ले भी

अपकमिंग Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच में 44 एमएम का स्टेनलेस स्टील केस, 1.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466×466 पिक्सेल है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। प्रीमियम वर्जन में सैफायर ग्लास मिलता है जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ 2.5D टेंपर्ड ग्लास दिया गया है। दोनों वर्जन स्टेनलेस-स्टील फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं और इनका वजन 29.5 ग्राम (स्टैंडर्ड) या 31.65 ग्राम (प्रीमियम) है।

Amazfit Active Edge खरीदने के लिए क्लिक करें

यह वॉच Zepp OS 4.5 पर चलती है और Zepp Flow वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करती है। यह ब्लूटूथ 5.2 के जरिए कनेक्ट होती है और एंड्रॉयड 7.0+ और आईओएस 14.0+ के साथ काम करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और Amazon Alexa के लिए माइक और स्पीकर भी शामिल है। इसमें 160 से ज्यादा वर्कआउट मोड हैं। यह वॉच 25 स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और 8 स्पोर्ट्स मूवमेंट को ऑटो-डिटेक्ट कर सकती है। जेप कोच के फीचर्स में ट्रैक रन मोड, स्मार्ट ट्रैजेक्टरी करेक्शन, वर्चुअल पेसर और रेस प्रेडिक्शन शामिल हैं।

वॉच में मिलने वाले हेल्थ ट्रैकिंग में 24/7 हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस लेवल और रेडीनेस स्कोर शामिल हैं। स्मार्ट फीचर्स में टू-डू लिस्ट, कैलेंडर और कॉल अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और सेडेंटरी रीमाइंडर शामिल हैं। यह 5ATM वॉटर-रेसिस्टेंट है और इसमें 270mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि बैटरी लाइफ रेगुलर इस्तेमाल के साथ 10 दिन, ज्यादा इस्तेमाल के साथ 10 दिन और बैटरी सेवर मोड में 19 दिन तक चल सकती है।

Amazfit Balance खरीदने के लिए क्लिक करें

कीमत और उपलब्धता

Amazfit Active 2 अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च के समय कीमत की घोषणा की जाएगी। जैसा कि हमने बताया वॉच को यूएस में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप वालसे वेरिएंट के लिए 99 डॉलर (करीब 8600 रुपये) और लदर स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 129.99 डॉलर (11,000 रुपये) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें