Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel rupees 599 wifi plan offering more than 25 ott app and more than 350 tv channel with high speed internet

599 रुपये के प्लान ने कराई यूजर्स की मौज, 25 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, 350+ टीवी चैनल का भी मजा

कम कीमत में बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो एयरटेल के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की। यह प्लान 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप और 350 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस देता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
599 रुपये के प्लान ने कराई यूजर्स की मौज, 25 से ज्यादा OTT ऐप फ्री, 350+ टीवी चैनल का भी मजा

एयरटेल (Airtel) अपने यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट वाले शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप कम कीमत में बेस्ट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो भी एयरटेल के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। हम बात कर रहे हैं, एयरटेल के 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड (WiFi) प्लान की। एयरटेल का यह ब्रॉडबैंड प्लान कुछ सेलेक्टेड एरिया में उपलब्ध है। अगर आपके के एरिया में यह प्लान ऑफर किया जा रहा है, तो आपके लिए यह एक शानदार प्लान साबित हो सकता है। इस प्लान में कंपनी 3300जीबी डेटा और 30Mbps तक की स्पीड के साथ डीटीएच और 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

एयरटेल के 599 रुपये के वाई-फाई प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

एयरटेल का यह वाई-फाई प्लान कुछ सेलेक्टेड एरिया में ही ऑफर किया जा रहा है। प्लान में ऑफर किए जाने वाले बेनिफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 30Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 3.3टीबी डेटा ऑफर कर कर रही है। इस प्लान में आपको 350 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा। इनमें एचडी चैनल भी शामिल हैं। प्लान की खास बात है कि इसमें जी5 और जियो हॉटस्टार समेत 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹8061 में खरीदें 50MP के कैमरे वाला सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन, कैशबैक भी

एयरटेल के 699 रुपये के वाई-फाई प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

एयरटेल का यह प्लान भी सेलेक्टेड एरिया में ही ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में आपको 40Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी 350 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस दे रही है। 599 रुपये वाले प्लान की तरह इसमें भी एचडी चैनल का ऐक्सेस दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो हॉटस्टार और जी5 समेत टोटल 25 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दे रही है। बताते चलें कि कंपनी इन दोनों प्लान के अडवांस प्लान पर यूजर्स को वाई-फाई राउटर और इंस्टॉलेशन फ्री दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें