Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer super zx smartphone launched in india under rs 10000 with many segment first features

10 हजार से कम में 5G फोन लाई लैपटॉप बनाने वाली कंपनी, सेगमेंट का पहला जिसमें 64MP कैमरा

पावरफुल लैपटॉप बनाने के लिए पॉपुलर Acer ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Acer Super ZX नाम से स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। फिलहाल कंपनी ने फोन की सटीक कीमत तो नहीं बनाई है लेकिन हिंट दिया है कि कीमत भारत में 10 हजार से कम होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
10 हजार से कम में 5G फोन लाई लैपटॉप बनाने वाली कंपनी, सेगमेंट का पहला जिसमें 64MP कैमरा

पावरफुल लैपटॉप बनाने के लिए पॉपुलर Acer ने भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Acer Super ZX नाम से स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। फिलहाल कंपनी ने फोन की सटीक कीमत तो नहीं बनाई है लेकिन इतना जरूर हिंट दिया है कि इसकी कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम होगा। सस्ता होने के बावजूद यह कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर और यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ आता है। कंपनी ने फोन से फर्स्ट सेल डेट की घोषणा कर दी है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

acer super zx smartphone

इतनी है Acer Super ZX की कीमत

कंपनी ने फिलहाल फोन की सटीक कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन प्राइस रेंज का हिंट जरूर दे दिया है, जिससे पता चलता है कि फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत प्राइस रेंज में आएगा। कंपनी ने हिंट दिया कि भारत में फोन की शुरुआती कीमत X,X90 रुपये होगी। अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिससे पता चलता है कि फोन को केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा। फोन की पहली सेल 25 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:फोन में बना सकेंगे पेंटिंग, मोटो लाया स्टायलस वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत भी कम

चलिए एक नजर डालते हैं Acer Super ZX की खासियत पर

माइक्रोसाइट पर कंपनी ने इसके लगभग सभी खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी का कहना है कि फोन में सेगमेंट का सबसे तेज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलेगा। फोन केवल 8.6 एमएम पतला होगा। फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में हाइपर इंजन गेमिंग के साथ डायानमिक रैम के सपोर्ट मिलेगा। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट का पहला अल्ट्रा ब्राइट FHD+ डिस्प्ले है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल डेप्थ और 2 मेगापिक्सेल माइक्रो लेंस है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 64 मेगापिक्सेल सोनी सेंसर और AI इमेज एन्हांसमेंट के साथ आता है। फोन में लंबी बैटरी लाइफ वाली 5000 mAh बैटरी मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें