Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़acer predator helios neo 16 ai and helios neo 18 ai launched with 64gb ram and i8 inch screen

64GB तक रैम, 18 इंच तक डिस्प्ले वाले पावरफुल गेमिंग लैपटॉप लाया पॉपुलर ब्रांड, इतनी है कीमत

एसर ने अपने पावरफुल गेमिंट लैपटॉप के तौर पर Acer Predator Helios Neo 16 AI और Predator Helios Neo 18 AI को लॉन्च किया है। ये गेमिंग लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra 200HX सीरीज प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 50 सीरीज जीपीयू से लैस हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
64GB तक रैम, 18 इंच तक डिस्प्ले वाले पावरफुल गेमिंग लैपटॉप लाया पॉपुलर ब्रांड, इतनी है कीमत

एसर ने अपने पावरफुल गेमिंट लैपटॉप के तौर पर Acer Predator Helios Neo 16 AI और Predator Helios Neo 18 AI को लॉन्च किया है। ये गेमिंग लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra 200HX सीरीज प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 50 सीरीज जीपीयू से लैस हैं। लैपटॉप 16-इंच और 18-इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स, 250 हर्ट्ज तक की रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आते हैं। कूलिंग के लिए, इनमें 5वीं जनरेशन के एयरोब्लेड 3D फैन लगे हैं। Predator Helios Neo 16 और Neo 18 AI लैपटॉप में 64GB तक रैम और 2TB स्टोरेज मिलती है।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 एआई की कीमत $1,899.99 (लगभग 1,66,400 रुपये) या यूरो 1,699 (लगभग 1,54,300 रुपये) से शुरू होती है। यह अप्रैल में उत्तरी अमेरिका में और मई में EMEA (यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका) क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर, एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 18 AI की शुरुआती कीमत $2,199.99 (लगभग 1,92,700 रुपये) या यूरो 1,799 (लगभग 1,63,400 रुपये) है। यह उत्तरी अमेरिकी बाजारों में मई से और EMEA में जून में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

कंपनी ने बताया कि लैपटॉप की सटीक स्पेसिफिकेशन, कीमतें और उपलब्धता क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होंगी। भारत में किसी भी नए मॉडल के लॉन्च की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:पूरे 365 दिन नहीं कराना होगा रिचार्ज: जियो, एयरटेल, वीआई और BSNL ग्राहकों की मौज
Acer Predator Helios Neo 16 AI

अलग-अलग मॉडल में क्या खास

एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 एआई को WQXGA (2560x1600) रिजॉल्यूशन, 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और एनवीडिया की एडवांस्ड ऑप्टिमस तकनीक के साथ OLED या IPS पैनल के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। इस बीच, एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 18 एआई 250 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 18-इंच मिनी LED WQXGA (2560x1600) स्क्रीन या 240 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल वाली 18-इंच LED WQXGA डिस्प्ले के साथ आता है।

एसर ने पुष्टि की है कि प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 एआई और हेलिओस नियो 18 एआई 5th जेन के एयरोब्लेड 3D फैन, लिक्विड मेटल थर्मल ग्रीस और बेहतर कूलिंग के लिए वेक्टर हीट पाइप से लैस हैं। ये प्रीडेटरसेंस 5.0 यूटिलिटी ऐप के साथ-साथ एसर प्यूरीफाइड व्यू 2.0, प्यूरीफाइड वॉयस 2.0 और प्रोकैम जैसे कोपायलट और एक्सपीरियंस जोन 2.0 फीचर्स का भी सपोर्ट करते हैं। लैपटॉप 3 महीने के मुफ्त पीसी एक्सबॉक्स गेम पास सब्सक्रिप्शन के साथ भी आते हैं।

ये भी पढ़ें:5 हजार से कम में लें 8GB रैम वाला फोन, इसमें 5000mAh बैटरी, बड़ा डिस्प्ले भी

एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 एआई और हेलिओस नियो 18 एआई में 90Wh की बैटरी है। इनमें दमदार साउंड के लिए DTS X:Ultra- सपोर्टेड डुअल स्पीकर और वीडियो कॉलिंग के लिए फुल-एचडी आईआर वेबकैम हैं। लैपटॉप में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E, इंटेल का किलर ईथरनेट और ब्लूटूथ 5.3 या उससे ऊपर का विकल्प शामिल है। लैपटॉप थंडरबोल्ट 4 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-सी, डुअल यूएसबी 3.2 जेन 2 टाइप-ए, यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए और एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ-साथ माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और 3.5 मिमी कॉम्बो ऑडियो जैक के साथ आते हैं।

एसर प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 एआई का साइज 356.78x275.5x26.75 एमएम है, जबकि प्रीडेटर हेलिओस नियो 18 एआई का डाइमेंशन 400.96x307.9x28 एमएम है। इनका वजन क्रमशः 2.7 किलोग्राम और 3.3 किलोग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें