Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़8850mAh battery sunlight visible screen Xiaomi Pad 7 Nano Texture Display Edition sale 18 feb in India price rs 32999

8850mAh बैटरी, धूप में साफ दिखने वाली स्पेशल स्क्रीन के साथ आ रहा Xiaomi Pad, ₹32999 है कीमत

18 फरवरी को भारत में पैड 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन को सेल के लिए उपलब्ध कराने जा रही है। इस टैब में एंटी-रिफ्लेक्टिंग कोटिंग स्क्रीन है जिससे टैब की क्लियरिटी बेहतर होती है। ऐसे में आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
8850mAh बैटरी, धूप में साफ दिखने वाली स्पेशल स्क्रीन के साथ आ रहा Xiaomi Pad, ₹32999 है कीमत

टेक कंपनी Xiaomi 18 फरवरी को भारत में पैड 7 नैनो टेक्सचर डिस्प्ले एडिशन को सेल के लिए उपलब्ध करने वाली है। यह टैबलेट अमेजन, mi.com और शाओमी के सभी रिटेल स्टोर्स पर सिर्फ 32,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। कंपनी के इस टैबलेट के साथ खास ऑफर भी मिलेगा और सेलेक्टेड बैंकों के साथ हजार रुपये का डिस्काउंट का फायदा ग्राहक ले सकेंगे। 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से टैब की प्री-बुकिंग की शुरुआत हो जाएगी।

Xiaomi Pad 7 Nano टैक्सचर डिस्प्ले एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स

शाओमी के पैड 7 नैनो टैक्सचर डिस्प्ले एडिशन वाले टैबलेट में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि इसमें नैनो टैक्सचर डिस्प्ले है, जिससे घर से बाहर इस्तेमाल करने के समय बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी। टैब में नैनो मीटर स्केल टेक्सचर सरफेस है, जो लाइट को बिखेरता है और इससे रिफ्लेक्शन कम आते हैं। एंटी-रिफ्लेक्टिंग कोटिंग टैब की स्क्रीन की क्लियरिटी को और बेहतर बनाती है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक की वजह से चमक 99 फीसदी कम और रिफ्लेक्टिविटी 65 फीसदी कम होती है। ऐसे में लंबे समय तक लगातार इसे इस्तेमाल करने से कोई नुकसान नहीं होता और आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें:₹6999 से शुरू है 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाले Moto फोन्स की कीमत

Xiaomi Pad 7 टैब में 11.2 इंच की डिस्प्ले

Xiaomi के इस टैबलेट में 11.2 इंच की क्रिस्टलरेस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 3.2K है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स एबीएम की ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही, इसमें हाइड्रोटच टेक्नोलॉजी भी आती है, जिससे गीले हाथों से स्क्रीन टच करने पर भी वह काम करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया गया है और यह 12GB LPDDR5X रैम और 256GB यूएफएस 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

8850 एमएएच की बैटरी के साथ आता है टैब

यह टैबलेट Xiaomi के हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम 2 पर काम करता है और इसमें 8,850 एमएएच की धांसू बैटरी भी मिलती है। कंपनी ने इसमें 45 वॉट टर्बोचार्जिंग भी दी हुई है। टैब के वजन की बात करें तो यह 500 ग्राम का है और 6.18 एमएम मोटा है। इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें एआई ड्रिवन ऐप दी गई है। एनएफसी बेस्ड टैप टू शेयर का फीचर है, जोकि किसी भी फाइल को तुरंत ट्रांसफर करना आसान बनाता है। इसमें डॉल्बी एटम्स स्पीकर्स दिए गए हैं। इसके साथ आप कई एक्सेसेरीज भी खरीद सकते हैं, जैसे कि फोकस पेन, फोकस कीबोर्ड आदि। यह ग्रेफाइट ग्रे, सेज ग्रीन और मिराज पर्पल कलर ऑप्शन में मिलेगा।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपये से कम में खरीदें गदर साउंड वाले 43 इंच TV, सबसे सस्ता ₹14,499 का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें