Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Who is Shraddha Kapoor Boyfriend Rahul Mody Actress Makes First Public Appearance Together At Anant Radhika Pre Wedding

कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी? अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में पहली बार हुए स्पॉट

  • श्रद्धा आकाश अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में शामिल होने जामनगर गई थीं। इस दौरान उनके साथ राहुल मोदी भी थे, जिन पर सभी की नजरें टिक गईं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 March 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी? अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में पहली बार हुए स्पॉट

Who is Shraddha Kapoor Boyfriend Rahul Mody: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। श्रद्धा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वहीं, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। फैंस भी उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। इसी बीच अब श्रद्धा फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हैं। एक बार फिर उनका नाम किसी के साथ जुड़ता नजर आ रहा है। हाल ही में श्रद्धामुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में शामिल होने जामनगर गई थीं। इस दौरान उनके साथ राहुल मोदी भी थे, जिन पर सभी की नजरें टिक गईं। इसी के बाद से ही उनके लिंकअप की खबरें सामने आना शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं कौन हैं श्रद्धा का रुमर्ड ब्यॉयफ्रेंड राहुल मोदी?

लंबे समय से कर रहे हैं डेट

श्रद्धा कपूर का रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कोई और नहीं बल्कि राहुल मोदी है। राहुल और श्रद्धा का नाम बीते कई महीनों से चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो दोनों बीते काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कपल ने कभी भी इन अटकलों पर कोई बयान जारी नहीं किया। वहीं, अब पहली बार दोनों को पब्लिकली एक साथ स्पॉट किया गया। इसी के बाद से कपल फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

कौन हैं श्रद्धा का रुमर्ड ब्यॉयफ्रेंड?

ऐसे में अब सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड राहुल मोदी? बता दें, राहुल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। राहुल लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और यहां तक कि श्रद्धा, रणबीर कपूर-स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर के हैं। राहुल और श्रद्धा की पहली मुलाकात 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। राहुल से पहले श्रद्धा ने करीब कई सालों तक फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट किया। इसके बाद साल 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया।

ये भी पढ़ें:प्रेग्नेंट दीपिका को राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग में डांस करते देख भड़के लोग
ये भी पढ़ें:तीनों खान ने रचा इतिहास, आमिर, शाहरुख और सलमान ने एक साथ मंच किया तूफानी डांस
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें