Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़when actor kumar gaurav gave his all new jeans to struggler salman khan read

स्ट्रगल कर रहे सलमान खान को कुमार गौरव ने दे दी थी अपनी सारी जींस, कभी नहीं भूले ये मदद

  • सलमान खान के स्ट्रगल के दिनों में लव स्टोरी एक्टर कुमार ने उनकी मदद की थी। उस समय के स्टार रहे कुमार ने अपनी नई जींस सलमान को दे दी थी जिन्हें पहन कर एक्टर शूटिंग सेट पर जाया करते थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
स्ट्रगल कर रहे सलमान खान को कुमार गौरव ने दे दी थी अपनी सारी जींस, कभी नहीं भूले ये मदद

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में करीब 35 साल पूरे कर चुके हैं इन सालों में एक्टर ने कई शानदार फिल्में दी इन्हीं फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब स्ट्रगल करते सलमान को देखते हुए उस समय के पॉपुलर एक्टर मदद के लिए सामने आए थे सलमान ने अपने करण जौहर के शो में बताया था कि कैसे कुमार गौरव ने उन्हें अपनी नई जींस दे दी थीं एक्टर की दरियादिली वो कभी नहीं भूल पाए

बात उस समय की है जब सलमान एक स्ट्रगल एक्टर थे और कुमार गौरव अपनी फिल्मों से कमाल कर रहे थे उस समय दबंग खान अक्सर एक्टर के घर जाया करते थे हालांकि, उनके पास पहनने को अच्छे कपड़े नहीं थे सलमान खान ने शो के दौरान खुलासा किया कि अगर एक्टर कुमार गौरव ने उन्हें ढेर सारी जीन्स न दी होती, जब वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, तो शायद जरूरतमंदों की मदद करने का ख्याल उनके मन में कभी आया ही नहीं होता। कुमार गौरव के घर से जींस से भरे ट्रक के साथ लौटने के बाद ही सलमान के मन में यह सोच विकसित हुई कि जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। सलमान ने इस बात को खुले दिल से स्वीकार किया कि कैलाश सुरेंद्रनाथ ने भी उनके करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बता दें, सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान सूरज बडजात्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली इस फिल्म के बाद वो रुके नहीं हालांकि, उनके फिल्मी करियर में एक ऐसा भी दौर आया जब लगातार फ्लॉप फिल्म दे रहे थे लेकिन आज इंडस्ट्री में सलमान से बड़ा कोई एक्टर नहीं माना जाता इन दिनों एक्टर फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं ये फिल्म इस साला ईद के मौके पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें