Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़वेब सीरीजpaatal lok 2 villain uncle ken is the winner of 12 national awards read here

जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 के अंकल कैन जीत चुके हैं 12 नेशनल अवार्ड

  • जयदीप अहलावत की वेब सीरीज पाताल लोक 2 में अंकल कैन का किरदार निभाने वाले एक्टर-डायरेक्टर जाहनु बरुआ ने अपने करियर में जीते हैं 12 नेशनल अवार्ड्स। जानिए अन्य उपलब्धियां।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2 के अंकल कैन जीत चुके हैं 12 नेशनल अवार्ड

जयदीप अहलावत की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ सीजन 2 को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस सीरीज में एक्टर्स की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है। इस सीरीज में जिन किरदारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है उसमें से एक अंकल कैन भी हैं। पाताल लोक 2 में शुरू से लेकर अंत तक अंकल कैन का किरदार खास तरह से जुड़ा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं सीरीज में छोटा लेकिन शानदार किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर जाहनु बरुआ हैं 12 बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं। अब उन्हें अंकल कैन के नाम से एक नई पहचान मिली है।

जाहनु बरुआ असमिया और हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्में बनाई हैं, जिनमें "हलोधिया चोराये बाोधान खाय", "फिरिंगोटी" और "कोनीकर" जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी कहानियां समाज की जमीनी हकीकत को खूबसूरती से बयां करती हैं और इसीलिए उनकी फिल्मों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर खूब सराहा गया है।

उन्हें 2003 में पद्म श्री और 2015 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा, जाहनु बरुआ 1993 में इंडियन फिल्म डायरेक्टर्स एसोसिएशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उनकी फिल्मों ने इंडिया सिनेमा को एक नई दिशा दी और सामाजिक मुद्दों को मजबूती से उठाया।

नेशनल अवार्ड्स के अलावा, जाहनु बरुआ को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। उनकी फिल्म "हलोधिया चोराये बाोधान खाय" को 1988 में लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिल्वर लेपर्ड अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसी फिल्म के लिए इक्यूमेनिकल जूरी स्पेशल मेंशन अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उनकी फिल्म "हखागोरोलोई बोहु दूर" को फ्राइबर्ग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवॉर्ड (1996) और सिंगापुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल फिप्रेस्की अवॉर्ड भी मिला था।

अब ‘पाताल लोक 2’ में अंकल कैन के रूप में जाहनु बरुआ की मौजूदगी ने ऑडियंस को एक अलग अंदाज में उनसे मिलवाया। यह दिखाता है कि एक शानदार डायरेक्टर भी जब पर्दे पर एक्टिंग करता है तो अपनी छाप छोड़ ही देता है। उनकी परफॉरमेंस और इस सीरीज में उनका रोल जल्दी नहीं भुलाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें