Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert in Hindi Armaan Mother Runs Away From Kaveri Poddar Custody

YRKKH Spoiler: दादी सा की गिरफ्त से भागेगी अरमान की मां, अभिरा को होगा कावेरी पौद्दार पर शक

  • YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही अरमान की मुलाकात उसकी असली मां से हो सकती है। क्योंकि शिवानी कावेरी पौद्दार की गिरफ्त से भाग जाएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: दादी सा की गिरफ्त से भागेगी अरमान की मां, अभिरा को होगा कावेरी पौद्दार पर शक

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का अपकमिंग एपिसोड काफी सारा एंटरटेनमेंट लेकर आने वाला है। मेकर्स ने समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कावेरी पौद्दार जब एक गुंडे से बात कर रही होंगी तब अभिरा उनकी बातें सुन लेगी। अभिरा यह सोचकर हैरान होगी कि आखिर दादी सा का इस गुंडे से क्या लेना-देना हो सकता है। दरअसल कावेरी पौद्दार इस गुंडे से मिलने अरमान की असली मां के सिलसिले में आई होंगी।

दादी की गिरफ्त से भाग जाएगी शिवानी

गुंडा कावेरी पौद्दार को बताएगा कि उसने जहां पर शिवानी को रखा था वो अब वहां नहीं है। यह सुनकर कावेरी पौद्दार के होश उड़ जाएंगे और वह गुंडे से कहेंगी कि हमें यह बताओ कि कौन सा लड़का शिवानी को उठाकर ले गया था और अभी वह कहां है? कावेरी पौद्दार इस गुंडे को बहुत सारे पैसे देंगी और उससे कहेंगी कि ध्यान रहे, यह बात अरमान तक कभी नहीं पहुंचनी चाहिए। कावेरी पौद्दार की गाड़ी के ठीक पीछे खड़ी अभिरा आखिरी बात सुन लेगी और समझ नहीं पाएगी कि आखिर दादी सा अरमान से कौन सी बात छिपाना चाहती हैं।

अभिरा को हो जाएगा कावेरी पर शक

जब कावेरी पौद्दार गाड़ी लेकर वहां से निकलने वाली होंगी तभी वह मिरर में पीछे खड़ी अभिरा को देख लेंगी। अभिरा भी समझ जाएगी कि कावेरी ने उसे देख लिया और वह ठहर जाएगी। अभिरा और अरमान की बीच बढ़ रही गलतफहमियों को लगातार बढ़ाती जा रहीं कावेरी पौद्दार क्या उसकी मां को लेकर छिपाया जा रहा यह सच छिपाए रख सकेंगी। सीरियल में आगे पता चलेगा कि आखिर अभिरा और कावेरी पौद्दार के बीच क्या बात होगी। क्या वह अपनी बहू को सच बताएंगी या फिर इस राज को राज बनाए रखेंगी।

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में कौन से लेटेस्ट ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें