YRKKH Twist: अभीर और चारू को रंगे हाथों पकड़ेगा कृष, गुस्से में अरमान उठाएगा बड़ा कदम
- Yeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कृष, अभीर और चारू को रंगे हाथों पकड़ लेगा। इतना ही नहीं, वह सबको अपनी बहन चारू और अभीर का सच बता देगा।

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में चारू और अभीर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में सबको पता चल जाएगा। दरअसल, पौद्दार हाउस में रोहित की याद में एक फंक्शन रखा जाएगा। दादी-सा, रोहित की जगह पर उसका केक काटेंगी। रोहित को यादकर सब इमोशनल हो जाएंगे। अभिरा की नजर रूही पर पड़ेगी। ऐसे में अभिरा, रूही के पास जाएगी और उसके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करेगी।
अभीर और चारू को साथ देख दंग रह जाएगी स्वर्णा
पार्टी के वक्त अभीर और चारू वक्त निकालकर साथ में समय बिताएंगे। अभीर अपने प्यार का इजहार करेगा और कहेगा कि वह बहुत जल्द कियारा को तलाक देने वाला है। स्वर्णा, काजल और कृष…अभीर और चारू की बातें सुन लेंगे। वे दंग रह जाएंगे। कृष भड़क जाएगा और अभीर को खरीखोटी सुनाने लगेगा। इतना ही नहीं, वह अभीर और चारू को सबके सामने एक्सपोज भी करेगा।
अभिरा बताएगी इस परिस्थिति का एकमात्र समाधान
अरमान का पारा चढ़ जाएगा। वह अभीर पर हाथ उठाने की कोशिश करेगा, लेकिन अभिरा बीच में आ जाएगी। अभिरा, अरमान को समझाने की कोशिश करेगी। वह कहेगी कि इस परिस्थिति का एकमात्र समाधान तलाक है। हालांकि, कियारा, अभीर को तलाक देने से मना कर देगी। वह कहेगी कि उसका अभीर से शादी करना कोई गलती नहीं थी और फिर वह पौद्दार हाउस छोड़कर चली जाएगी। अब शो में आगे क्या होगा? क्या अभीर और चारू की लव स्टोरी यहीं खत्म हो जाएगी? क्या कियारा और अभीर की लव स्टोरी शुरू होगी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।