Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUorfi Javed defends friend Samay Raina amid India Got Latent controversy said I do not think they deserve to go to jail

समय रैन के सपोर्ट में आईं उर्फी जावेद, बी प्राक पर भी किया कमेंट, लिखा…

  • India's Got Latent Controversy: उर्फी जावेद ने माना कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पैनल ने जो कहा वो सही नहीं था। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस बात के लिए वे लोग जेल जाना डिजर्व नहीं करते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
समय रैन के सपोर्ट में आईं उर्फी जावेद, बी प्राक पर भी किया कमेंट, लिखा…

ऊर्फी जावेद अपने दोस्त समय रैना के सपोर्ट में सामने आई हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर कहा है कि पैनल ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जो कुछ भी कहा वो सही नहीं था, लेकिन इन कमेंट्स की वजह से उन्हें जेल भेजना भी सही नहीं है।

उर्फी ने लिखा, “आपको कुछ लोग पसंद नहीं हैं, आपको उनकी बातें पसंद नहीं हैं,कोई बात नहीं। लेकिन आप उन्हें उन चीजें के लिए जेल भेजना चाहते हो? सच में? उम्म्म... मुझे नहीं पता। समय मेरा दोस्त है, मैं उसका साथ तो दूंगी ही, लेकिन पैनल में बैठे बाकी लोगों का भी दूंगी। हां, उन्होंने जो कहा वो सही नहीं था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें उस चीज की वजह से जेल भेजना चाहिए।”

उर्फी ने बी प्राक की आलोचना की। दरअसल, बी प्राक, रणवीर इलाहाबादिया के शो में जाने वाले थे। हालांकि, इस विवाद के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के साथ शेड्यूल किए गए अपने पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में उर्फी ने एक फैन की स्टोरी री-पोस्ट की और लिखा, ‘पब्लिक अनाउंसमेंट की जरूरत नहीं थी।’

याद दिला दें, समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में उर्फी बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं। जब वह बतौर गेस्ट इस शो का हिस्सा बनी थीं तब उनके सामने एक कंटेस्टेंट ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से वह बीच शो से उठकर चली गई थीं। फिर उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि उनके और समय के बीच सब ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें