Tunisha Sharma Suicide: शीजान खान ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, तुनिषा शर्मा के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट
तुनिषा शर्मा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने तुनिषा को परी और टुन्नी कहकर संबोधित किया है। शीजान के फैन्स उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कर रहे हैं।

तुनिषा शर्मा के सुसाइड के बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। तुनिषा ने वसई में शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था। उनकी मां वनिता शर्मा ने शीजान पर अपनी बेटी को सुसाइड के लिए कथित रूप से उकसाने का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया था। करीब दो महीने शीजान को जेल में बिताना पड़ा उसके बाद उन्हें महाराष्ट्र की कोर्ट ने जमानत दिया। अब शीजान ने तुनिषा को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
तुनिषा के नाम इमोशनल पोस्ट
एक्टर ने जो पोस्ट किया है उसमें तुनिषा के साथ कई थ्रोबैक वीडियोज और तस्वीरें हैं। उन्होंने इमोशनल पोस्ट शेयर किया और कविता के जरिए अपने दिल का हाल बयां किया है। इसमें उनकी बहनों फलक और शफक का भी जिक्र है। शीजान, तुनिषा को 'परी' कहते हैं।
शीजान ने लिखा-
कहकशा जैसी उसकी आंखें गजब की अदाएं लिए
खुद को देखा भी नहीं खुद को पहचाना भी नहीं
तकब्बुर होता है क्या यह उसने जाना ही नहीं
हवा की तरह आई वो पर हवा कही ठहरती नहीं
क्या तूफान थे उसने सीने में दबाए यह बात वो किसी से कहती नहीं
थम गया तूफान अचानक अजब सी खामोशी छाई है
बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ उदासी पाई है
दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आई हैं
उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है
शफक को लाली दे के वापिस फलक पे वह यूं चली गई
कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई- शीजान खान
मेरी और केवल मेरी टुनी।
फैन्स ने क्या बोला
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने कहा, बात यहां समझ आ गई है, वो मोहब्बत थी आपके पूरे परिवार की... अब सबके मुंह बंद हो गए हैं... आपकी मोहब्बत अमर हो गई। एक ने लिखा, बहुत अच्छा लगा शीजान और सब के नाम भी बड़ी खूबसूरती से शब्दों में सजाए। एक यूजर कहते हैं, स्टे स्ट्रॉन्ग। एक फैन कहते हैं, जो भी बोलो आप दोनों की जोड़ी कमाल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।