Tunisha Sharma Suicide Case: 70 दिन बाद जेल से छूटे शीजान खान, परिवार हुआ भावुक
तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में आरोपी शीजान खान रविवार को जेल से रिहा हुए। बीते दिन वसई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। शीजान जेल से बाहर निकले और अपने परिवार से मिले। उन्होंने मीडिया से बात नहीं की।

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान करीब 2 महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद थे। उन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। शनिवार को शीजान को जमानत मिल गई थी जिसके बाद आज (5 फरवरी) वह जेल से रिहा हुए। शीजान खान जेल से बाहर निकले जहां उन्हें लेने के लिए उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। एक्टर की मां कहकशां परवीन और उनकी दोनों बहनों ने उन्हें गले लगाया। इस मौके पर परिवार के सदस्य भावुक हो गए।
मीडिया से बनाई दूरी
शीजान 70 दिन बाद जेल से बाहर निकले हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। समाचार एजेंसी एएनआई ने शीजान खान की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ लिखा, ‘तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में आरोपी टीवी एक्टर शीजान खान आज थाने सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हो गए।‘
पासपोर्ट जमा करने का आदेश
बीते शनिवार को मुंबई के वसई कोर्ट ने शीजान खान को जमानत दी थी। जज आरडी देशपांडे ने शीजान को एक लाख रुपए के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने एक्टर को अपना पासपोर्ट जमा करने और कोर्ट की अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाने के लिए भी कहा। जमानत की सुनवाई के वक्त शीजान के वकील शरद राय ने दलील दी कि मामले में जांच पूरी हो चुकी है और आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। ऐसे में उन्हे जमानत पर रिहा किया जाए।
तुनिषा के सुसाइड के बाद से जेल में थे शीजान
बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को तुनिषा ने वालिव के पास टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मां ने 28 वर्षीय शीजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। देर रात ही एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में ही रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।