Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTunisha Sharma died on sets of Ali Baba was destroyed by a massive fire

मौत से पहले तुनिषा शर्मा ने जिस स्टूडियो में किया था शूट, आग से जलकर हुआ खाक

दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत से पहले टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की शूटिंग कर रही थीं। जहां सीरियल की शूटिंग होती थी शनिवार को आग लगने से वह जगह पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 13 May 2023 08:20 PM
share Share
Follow Us on
मौत से पहले तुनिषा शर्मा ने जिस स्टूडियो में किया था शूट, आग से जलकर हुआ खाक

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर पिछले साल 24 दिसंबर को सुसाइड कर लिया था। इस मामले में उनके को-एक्टर और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था। बाद में शीजान जमानत पर रिहा हो गए। तुनिषा और शीजान के सीरियल 'अलीबाबा' की शूटिंग महाराष्ट्र के पालघर स्थित भजनलाल स्टूडियो में होती थी। अब जानकारी है कि जिस सेट पर तुनिषा शूटिंग करती थीं शनिवार तड़के वहां भीषण आग लग गई, जिससे वह जगह जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। 

आग लगने की वजह का पता नहीं
काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तड़के करीब 4 बजे आग पर आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया, आग मुंबई के बाहरी इलाके वसई के कामन स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुक्रवार आधी रात के बाद लगी। वसई-विरार शहर के नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

खतरों के खिलाड़ी में बिजी शीजान
स्टूडियो की बात करें तो दिवंगत एक्ट्रेस ने शीजान खान के मेकअप रूम के बाथरूम में खुद को फांसी लगा ली थी। वह उस वक्त 'अलीबाबा' की शूटिंग कर रही थीं। तुनिषा की मौत के बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया था। शीजान पर तुनिषा की मां ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। करीब 3 महीने जेल में बिताने के बाद 5 मार्च को शीजान जमानत पर बाहर आए। इस वक्त वह 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं। उन्हें हाल ही में विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से इजाजत मिली। 'खतरों के खिलाड़ी 13' में शीजान के अलावा शिव ठाकरे, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अर्चना  गौतम, रूही चतुर्वेदी और नायरा बनर्जी सहित अन्य कंटेस्टेंट हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें