Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTunisha Sharma Death Case Sheezan Khan Bail Name of Riva Arora Comes in Light Again - Entertainment News India

Tunisha Sharma Case: दूसरी तुनिषा हो सकती हैं रीवा अरोड़ा? शीजान के रिहाई के बाद चर्चा में आया ये नाम

Tunisha Sharma Death Case: शीजान को बेल मिल गई है और इसी बीच एक नया नाम भी सामने आ रहा है। यह नाम है एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा का। ट्विटर पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि रीवा अरोड़ा एक और तुनिषा बन सकती हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 March 2023 02:58 PM
share Share
Follow Us on
Tunisha Sharma Case: दूसरी तुनिषा हो सकती हैं रीवा अरोड़ा? शीजान के रिहाई के बाद चर्चा में आया ये नाम

तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में एक्टर शीजान खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। शीजान की रिहाई के लगभग तुरंत बाद ट्विटर पर हैश टैग #TunishaSharma ट्रेंड करने लगा है जिस पर लोग अपने ओपिनियन दे रहे हैं। अभी भी पब्लिक दो खेमों में बंटी हुई है। एक तरफ वो लोग हैं जो मानते हैं कि तुनिषा का मर्डर हुआ है और इसके लिए शीजान दोषी है, वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो शीजान को बेकसूर मानते हैं।

कौन है एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा?
इसी बीच एक नया नाम भी सामने आ रहा है। यह नाम है एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा का। ट्विटर पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि रीवा अरोड़ा एक और तुनिषा बन सकती हैं। ट्विटर पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि 21 वर्षीय रीवा टिक टॉकर अरहान खान को डेट कर रही हैं। उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल रीवा की मां हैंडल करती हैं।

रीवा की मां पर लगे हैं ऐसे आरोप
दावा किया जा रहा है कि रीवा की मां पर अपनी बेटी हॉर्मोन्स के इंजेक्शन देने का आरोप लग चुका है ताकि उनकी बेटी थोड़ी बड़ी दिख सके और इंडस्ट्री में जल्दी पॉपुलर हो। तुनिषा के मामले में भी कुछ इसी तरह की मिलती जुलती बातें सामने आई थीं जिसके आधार पर यह बात कही जा रही है कि रीवा की जान भी खतरे में हो सकती है।

तुनिषा की मौत का जिम्मेदार कौन?
कुछ लोग इस पूरी कहानी में जहां हिंदू-मुस्लिम एंगल देख रहे हैं तो कुछ इसे रीवा के लिए एक आशंकित खतरा बता रहे हैं। बात करें तुनिषा शर्मा की तो उनकी लाश शूटिंग सेट पर ही पाई गई थी। तुनिषा के परिवार ने जहां शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए वहीं शीजान के परिवार ने तुनिषा की मां को इस मौत का जिम्मेदार बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें