Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsheezan khan will participates in khatron ke khiladi as court grants him permission to travel out of india

KKK 13: शीजान खान को मिला रोहित शेट्टी का साथ, इस शो से टीवी पर वापसी करेंगे अभिनेता

KKK 13 : तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में जमानत मिलने के बाद अब अभिनेता शीजान खान का करियर पटरी पर आता नजर आ रहा है। दरअसल, शीजान जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 May 2023 05:33 PM
share Share
Follow Us on
KKK 13: शीजान खान को मिला रोहित शेट्टी का साथ, इस शो से टीवी पर वापसी करेंगे अभिनेता

टीवी एक्टर शीजान खान एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। याद दिला दें, तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान तकरीबन 69 दिन तक जेल में थे। हालांकि, दो महीने पहले उन्हें जमानत मिली। वहीं अब उन्हें रोहित शेट्टी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 13' के मेकर्स ने शीजान को अप्रोच किया है। दिलचस्प बात यह है कि कोर्ट ने भी उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 13' का हिस्सा बनने के लिए विदेश जाने की परमिशन दे दी है। ऐसे में वह जल्द ही रोहित शेट्ट के शो में स्टंट करते नजर आएंगे।

शीजान खान ने किया रिएक्ट
कोर्ट ने कहा कि एक्टर 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका जा सकते हैं। इतना ही नहीं, कोर्ट ने एक्टर को जप्त पासपोर्ट लेने की भी परमिशन दे दी है। कोर्ट के इस फैसले से शीजान और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है। शीजान खान ने कोर्ट के फैसले पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'मुझे पूरा भरोसा था कि मेरे साथ न्याय होगा'। वहीं, उनकी बहन फलक नाज ने कहा, 'अब मेरे भाई को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए फिर से मौका मिल गया है'।

क्या था तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामला?
दरअसल, टीवी शो 'अलीबाबा: दास्ताने ए काबुल' की एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने सेट पर सुसाइड कर लिया था। जिस दिन एक्ट्रेस ने सुसाइड किया था उसी दिन तुनीषा की माता ने उनके बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शीजान करीब 69 दिनों तक जेल में बंद रहे। फिर दो महीने पहले उन्हें इस मामले में जमानत मिली। बता दें, तुनीषा शर्मा की मां ने खतरों के खिलाड़ी 13 के मेकर्स को खरी-खोटी सुनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें