शीजान खान की बहन अस्पताल में भर्ती, मां ने कहा- हमारे परिवार को किस बात की...
शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन फलक नाज (Falaq Naaz) की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी मां ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक लंबा नोट शेयर किया।

तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में उनके को-एक्टर शीजान खान अभी जेल में बंद हैं। इस बीच शीजान की बहन फलक नाज की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनकी मां कहकशां फैजी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फलक नाज की अस्पताल से तस्वीर शेयर की। वह बेड पर लेटी हैं और उनकी आंखें बंद हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सबर।‘ अगली स्टोरी में कहकशां ने लंबा नोट शेयर किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को आखिर किस बात की सजा मिल रही है।
‘हमारा गुनाह क्या है‘
कहकशां लिखती हैं, ‘मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को सजा किस बात की मिल रही है और क्यों? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सिंगल सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है। मेरी बच्ची फलक अस्पताल में भर्ती है। शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टि बच्चा है वो बीमार है। क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है? या गैर कानूनी हैं?‘

‘शीजन-तुनिषा के रिश्ते को दिया स्पेस‘
उन्होंने आगे लिखा, ‘क्या फलक को तुनिषा को छोटी बहन की तरह प्यार करना गुनाह था या गैरकानूनी था? या फिर शीजान और तुनिषा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था? वो भी गैरकानूनी था? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने के लिए उससे प्यार करने का हक नहीं था क्योंकि हम मुस्लिम हैं? हमारा गुनाह क्या है? ‘
शीजान खान की जमानत याचिका इस महीने की शुरुआत में खारिज कर दिया गया। तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के बाद 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।